Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indonesia Boat Accident: A boat carrying 65 people capsized in Bali, two bodies recovered, rescue operation un
{"_id":"6865ffdf0858932abc0b8756","slug":"indonesia-boat-accident-a-boat-carrying-65-people-capsized-in-bali-two-bodies-recovered-rescue-operation-un-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indonesia Boat Accident: बाली में 65 लोगों से भरी नाव पलट गई, दो शव बरामद हुए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indonesia Boat Accident: बाली में 65 लोगों से भरी नाव पलट गई, दो शव बरामद हुए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 03 Jul 2025 09:28 AM IST
3 इंडोनेशिया में 65 लोगों को लेकर जा रही फेरी (मध्यम आकार की नाव) डूब गई। फेरी डूबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय पुलिस और बचावकर्मियों ने बताया कि इंडोनेशिया में बाली के पास 65 लोगों को ले जा रही नौका डूब गई। हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के पास छोटी नाव डूबने के कारण 65 लोग डूब गई। राहत और बचाव कर्मियों ने बताया कि हादसे के बाद लापता हुए 43 लोगों की तलाश की जा रही है।
इस नाव पर 53 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 14 ट्रकों सहित 22 वाहन भी थे।अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं और 20 लोगों को बचाया जा चुका है। बचाए गए लोगों में से कई लोग लोगों की हालत गंभीर है।सुरबाया बचाव एजेंसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा- जहाज स्थानीय समयानुसार रात के लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर डूबी। बचाव के लिए नौ बोट जिनमें टगबोट और इन्फ़्लेटेबल जहाज शामिल हैं, सक्रिय रूप से लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। दो मीटर तक ऊंची लहरों के कारण बचाव दल को लोगों को ढूंढने में परेशानी हो रही है। राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी का कहना है कि जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक प्रयास जारी रहेंगे।
मीडियी एंजिसियों ने देश की राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के हवाले से बताया है कि यात्रियों से भरी फेरी स्थानीय समयानुसार रात करीब 11.20 बजे बाली स्ट्रेड में डूब गई। यह इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की ओर रवाना हुई थी।जावा स्थित एजेंसी ने कहा, बोट के आंकड़ों के अनुसार, इसमें कुल 53 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। बताया गया कि बोट जावा के केतापांग बंदरगाह से अपना सफर शुरू करने के लगभग आधे घंटे बाद ही डूब गई। यह बाली के गिलिमनुक बंदरगाह की और जा रही थी, जो 50 किलोमीटर की यात्रा थी।बन्युवांग के पुलिस चीफ रामा समतामा ने बताया कि बचाव दल को अब तक दो शव मिले हैं और 20 लोगोंको बचाया गया है। बचाए गए में से कई लोग घंटों तक लहरदार पानी में बहते रहने के बाद बेहोशी की हालत में पाए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।