बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने फैसलों की झड़ी लगा दी है। एक बार फिर से नीतीश कुमार ने बिहार के छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों के बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें वह प्रतियोगी परीक्षा में फीस और अधिक रोजगार देने वाले उद्योग को मुफ्त में जमीन देने समेत 16 महत्वपूर्व प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर 100 रुपये करने की घोषणा की थी। आज कैबिनेट से इसे पास कर दिया है। यानी बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, तकनीकी सेवा अयोग, पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद की ओर से ली जाने वाली पीटी परीक्षा का शुल्क मात्र 100 रुपये ही लिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सभी अभ्यर्थियों के लिए फीस अब सिर्फ 100 रुपये करने को लेकर मुहर लगी. इसके अलावा नालंदा और वैशाली में 5 स्टार होटल खोलने की योजना को मंजूरी दे दी गई है.परीक्षाओं में स्टूडेंट्स से केवल 100 रुपये ही एग्जाम फीस ली जाएगी और मेन्स एग्जाम की फीस पूरी तरह माफ होगी. इसके साथ ही राज्य में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नालंदा जिले के राजगीर और वैशाली जिले में 5 स्टार होटल खोलने की योजना को भी मंजूरी दे दी गई है. इस फैसले के बाद अब कहा जा रहा कि बिहार में विकास की रफ्तार और बढ़ने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 अहम एजेंडों को मंजूरी मिल गई है.
Next Article
Followed