Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi murder case: Brought shroud for the king, was giving minute-to-minute information to the prin
{"_id":"68570a47d21da9596505310e","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-brought-shroud-for-the-king-was-giving-minute-to-minute-information-to-the-prin-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के लिए राज ही कफन लाया था, सोनम को दे रहा था पल-पल की जानकारी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के लिए राज ही कफन लाया था, सोनम को दे रहा था पल-पल की जानकारी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 22 Jun 2025 01:08 AM IST
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा है। शिलांग पुलिस का दावा है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ जीवन बिताने के लिए पति की हत्या की साजिश रची थी। मामले में सोनम और राज सहित 5 आरोपी गिरफ़्तार हो चुके हैं और शिलांग पुलिस की रिमांड पर हैं। केस की जांच पड़ताल के लिए शिलांग पुलिस की एक टीम इंदौर में भी रुकी है। पुलिस की पड़ताल में एक बड़ा खुलासा हुआ है। केस से जुड़े अधिकारियों के अनुसार अपने पति की हत्या कराने के बाद सोनम रघुवंशी की उसके परिजनों की एक एक गतिविधि पर नजर थी। राज कुशवाह उसे पल पल की जानकारी दे रहा था। यहां तक कि जब राजा की अर्थी घर आई तो उसके मां-पिता का करुण विलाप भी उसने सोनम को मोबाइल पर सुनाया। 29 साल के राजा रघुवंशी 11 मई को इंदौर में ही विवाह बंधन में बंधे थे। पत्नी सोनम के साथ वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए लेकिन 23 मई को दोनों गायब हो गए। 2 जून को राजा की लाश मिली।
9 जून को शिलांग पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज ने राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी। सोनम और राज सहित राजा रघुवंशी मर्डर केस में नित नए मोड़ सामने आ रहे हैं। केस में एक और हृदय विदारक खुलासा हुआ है। केस की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों के अनुसार पति की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर आ गई और यहीं रहकर राज कुशवाह से राजा रघुवंशी के परिजनों की गतिविधियों की जानकारियां लेने लगी। उसका प्रेमी मोबाइल पर सभी अपडेट देता रहा। राज कुशवाह ने राजा का शव आने पर घर में मां पिता का विलाप भी सोनम को मोबाइल पर सुनाया। बता दें कि राजा रघुवंशी का शव शिलांग से 4 जून को इंदौर लाया गया था। तब राज कुशवाह का भेद नहीं खुला था। राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के लिए उसने ही कफन, फूल आदि की व्यवस्था की थी। एक ओर वह राजा के परिजनों का ढाढस बंधा रहा था, दूसरी ओर सोनम को मोबाइल पर कॉल कर उनकी हर गतिविधि के बारे में बता रहा था।
अंतिम संस्कार के समय का उसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने भी इस बात की तस्दीक की कि अंतिम संस्कार के लिए राज ही कफन लाया था। उनका कहना है कि मैंने उसे हाथ में कफन लिए देखा था। वह कफन हाथ में रखे मेरे पीछे खड़ा था। तब मैं नहीं जानता था कि यही मेरे बेटे का कातिल है। अशोक रघुवंशी के अनुसार राज ने अंतिम संस्कार के समय भी सोनम को मोबाइल किया था। वह उसे पल पल की जानकारी दे रहा था। राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने भी राज कुशवाह की उस दिन की गतिविधियां बताई। उन्होंने कहा है कि कफन का सफेद कपड़ा उसके हाथ में रखा था। बाद में मैंने वीडियो देखा तो उसे पहचान लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।