Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Preparations to go to Supreme Court demanding Narco test of Sonam-Raj!
{"_id":"6856fbae3229eaf1720adbef","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-preparations-to-go-to-supreme-court-demanding-narco-test-of-sonam-raj-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम-राज के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम-राज के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 22 Jun 2025 12:06 AM IST
Link Copied
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच लगातार जारी है। इस बीच, हत्या के मामले में गिरफ्तार राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी को शनिवार को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग नहीं की, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मेघालय पुलिस उनसे डरती है? राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, “मुझे समझ में नहीं आता कि पुलिस मेघालय में उनकी 8 दिन की रिमांड क्यों नहीं बढ़ा सकी, जिसका पर्यटन इन लोगों ने पूरी तरह से बदनाम और बर्बाद कर दिया। राज ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने हत्या क्यों की?” राजा के भाई सचिन ने आगे कहा, ‘पंद्रह-बीस हजार कमाने वाला राज चाहता तो सोनम के साथ पहले भी फरार हो सकता था। उन्हें राजा को क्यों जान से मारना पड़ा? क्या मेघालय पुलिस उनसे डरती है? क्या वे इतने बड़े गैंगस्टर हैं? मुझे यह सब समझ में आ रहा। नार्को टेस्ट की मांग करते हुए मेरी भिखारियों जैसी हालत हो गयी है।’
इंदौर निवासी राजा के भाई ने आगे कहा, ”अगर नार्को टेस्ट नहीं हुआ तो मैं भी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा, क्योंकि मेरा भाई इस दुनिया से चला गया है। हमें अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने मेरे भाई को क्यों मारा? इन दोनों का मकसद क्या था? क्या तंत्र मंत्र की रस्म पूरी हो गई है?”
आपको बता दें कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई को होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे। नोंगरियाट गांव। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा में सोनम की हत्या कर दी गई थी। बाद में 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ। सोनम और राजा की शादी 11 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।