Hindi News
›
Video
›
India News
›
Tejaswi Yadav Voter Card: RJD leader's troubles increase in dispute with EC, two EPIC numbers revealed.
{"_id":"688f1b81a05fcd6eea061ad6","slug":"tejaswi-yadav-voter-card-rjd-leader-s-troubles-increase-in-dispute-with-ec-two-epic-numbers-revealed-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tejaswi Yadav Voter Card: EC के साथ विवाद में RJD नेता की बढ़ी मुश्किलें, सामने आए दो-दो EPIC नंबर।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tejaswi Yadav Voter Card: EC के साथ विवाद में RJD नेता की बढ़ी मुश्किलें, सामने आए दो-दो EPIC नंबर।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 03 Aug 2025 02:15 PM IST
बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव खुद के इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के साथ-साथ एक अहम जानकारी यह सामने आई है कि तेजस्वी यादव के नाम से एक नहीं बल्कि दो एपिक नंबर हैं. दोनों EPIC नंबर भी सामने आए हैं जिसमें पहला RAB0456228 है जबकि दूसरा RAB2916120 है. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर एक ही शख्स के नाम से दो एपिक नंबर कैसे हो सकते हैं? तेजस्वी यादव के एपिक नंबर पर चुनाव आयोग के सूत्रों ने जो जानकारी दी है वो काफी हैरान करने वाली है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि तेजस्वी यादव ने 2020 में अपने नामांकन पत्र में हलफनामे के रूप में EPIC संख्या RAB0456228 वाली मतदाता सूची का इस्तेमाल किया था. इसका मतलब ये है कि तेजस्वी यादव का ये एपिक नंबर अस्तित्व में है.
1 अगस्त को SIR के अनुसार प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में उनका नाम भी मौजूद है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा है कि जांच में यह पाया गया है कि 2015 की मतदाता सूची में भी उनके पास यह (RAB0456228) EPIC संख्या थी. इसी EPIC संख्या के साथ उनका नाम मसौदा मतदाता सूची में भी मौजूद है. EC के सूत्रों ने कहा है कि तेजस्वी यादव का दूसरा EPIC संख्या (RAB2916120) अस्तित्वहीन पाया गया है. इसका मतलब ये कि ये नंबर इस्तेमाल में नहीं है. इसकी पड़ताल के लिए चुनाव आयोग की ओर से 10 साल से भी पुराने रिकॉर्ड की जांच की गई है, लेकिन दूसरे PIC संख्या के लिए अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.
ईसी सूत्रों का कहना है कि इसकी संभावना ज्यादा है कि तेजस्वी यादव का दूसरा EPIC कभी भी आधिकारिक माध्यम से नहीं बनाया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आधिकारिक माध्यम का इस्तेमाल किया गया होता तो चुनाव आयोग के पास उसका डाटा जरूर होता. फिलहाल चुनाव आयोग तेजस्वी यादव के दूसरे EPIC नंबर की सच्चाई जानने के लिए आगे की जांच कर रहा है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या वह जाली दस्तावेज तो नहीं है. यह भी बताया गया है कि चुनाव आयोग के अब तक की छानबीन में 2014 का मतदाता पहचान पत्र अस्तित्वहीन पाया गया है. दरअसल, तेजस्वी यादव की ओर से जो EPIC नंबर और वोटर आई कार्ड नंबर दिया गया है वह RAB2916120 है, जबकि चुनाव आयोग और पटना निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की ओर से जो जारी किया गया है उसका EPIC नंबर RAB0456228 है. दोनों तेजस्वी यादव के ही है लेकिन नंबर अलग-अलग हैं. जैसे ही दो नंबर सामने आए सवाल उठने शुरू हो गए.
अब सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि एक ही राज्य में एक ही शख्स के नाम से दो EPIC नंबर पाया जाना असंभव जैसा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सामान्यत: चुनाव आयोग किसी मतदाता का EPIC नंबर नहीं बदलता है. EPIC नंबर हर वोटर के लिए एक यूनिक पहचान की तरह होता है. यहां तक कि नाम में संशोधन, पता या अन्य विस्तार अपडेट करने पर भी वोटर आईडी कार्ड में EPIC नंबर वही रहता है. ऐसा भी नहीं है कि EPIC नंबर में बदलाव नहीं हो सकता है, हो तो सकता है लेकिन इसके लिए मतदाता की ओर से बकायदा आवेदन दिया जाता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।