Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather-Rain Update: There will be heavy rain in these states of the country, IMD has issued a red alert!
{"_id":"686ef1d477494db35e0fe229","slug":"weather-rain-update-there-will-be-heavy-rain-in-these-states-of-the-country-imd-has-issued-a-red-alert-2025-07-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather-Rain Update: देश के इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather-Rain Update: देश के इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 10 Jul 2025 04:18 AM IST
देश के कई राज्यों में अब बारिश ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। इस मूसलाधार बारिश के चलते कुछ राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ की आशंका जताई जा रही है। वहीं, इसके अलावा पहाड़ी इलाकों, खासकर हिमाचल प्रदेश में तो लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, मैदानी इलाकों में किसानों के लिए राहत की खबर है। धान रोपने के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है। तो इसी क्रम में अब हम आपलोगों को बताते हैं कि कल 10 जुलाई को आपके राज्य में मौसम कैसा रहेगा... उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई को कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, लखनऊ, आगरा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत 15 से अधिक जिलों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के तेज हवा भी चल सकती है।
बिहार के 11 जिलों के लिए 10 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। बिहार के जिन जिलों में बारिश की संभावना है, उनमें ईस्ट चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर शामिल हैं। 10-15 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में, 10-11 जुलाई के दौरान विदर्भ में, 10-11 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़ में, 14 और 15 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 10 और 13 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल में, 10 और 14 जुलाई को झारखंड में, 10 जुलाई के दौरान ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
10 से 15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 10 जुलाई को चंडीगढ़; 10 और 13-15 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश; 10 से 13 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 10 से 11 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश; 12 से 15 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है। 10 से 15 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, 10 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में; 12 और 13 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश से लेकर जम्मू कश्मीर में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
गंगा के साथ यमुना, नर्मदा, तावी में जल स्तर बढ़ गया है। यहां बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, आपदा प्रबंधन की टीम इसपर निगरानी बनाए हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने बुधवार को बुलेटिन जारी कर 36 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बालाघाट में अत्यधिक भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मंडला, डिंडोरी, जबलपुर और नर्मदापुरम जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नर्मदा नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान पर पहुंच गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर और श्योपुरकलां जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।