Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bridge Collapse in Gujarat: The bridge connecting Vadodara-Anand collapsed | Breaking | Gujarat
{"_id":"686e02347020d9c20c0bca8f","slug":"bridge-collapse-in-gujarat-the-bridge-connecting-vadodara-anand-collapsed-breaking-gujarat-2025-07-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bridge Collapse in Gujarat: Vadodara-Anand को जोड़ने वाला पुल ढहा | Breaking | Gujarat","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bridge Collapse in Gujarat: Vadodara-Anand को जोड़ने वाला पुल ढहा | Breaking | Gujarat
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 09 Jul 2025 11:16 AM IST
गुजरात के वडोदरा जिले से आणंद को जोड़ने वाला नदी के उपर बने पुल के गिरने की जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुल का एक हिस्सा ढहने से चार वाहन नदी में गिर गए हैं। गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पुल हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने अभी तक चार लोगों को बचा लिया है। बचाव कार्य जारी है।पुलिस ने बताया कि गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक पुल का एक हिस्सा ढहने से कम से कम चार वाहन नदी में गिर गए। यह पुल पादरा इलाके में बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू का काम फिलहाल चल रहा है। पड़ारा पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और बचाव अभियान अभी भी जारी है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य राजमार्ग के किनारे महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल सुबह करीब 7.30 बजे ढह गया। जिससे चार वाहन नदी में गिर गए। दो ट्रक और दो वैन समेत कई वाहन नदी में गिर गए। हमने अब तक चार लोगों को बचा लिया है। गंभीरा ब्रिज मध्य गुजरात के अहम पुलों में शामिल है। यह मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता है। गंभीरा पुल के ढहने पर सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने कहा, हमें गंभीरा पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है। घटना के बाद आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीरा नदी पर बने पुल का एक बड़ा हिस्सा ढहा हुआ है। जिस पर एक टैंकर लटका हुए नजर आ रहा है। वहीं पुल के दूसरे ओर एक बाइक लटकी हुई नजर आ रही है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुल गिरने से एक ट्रक, दो कारें समेत कई वाहन नदी में गिरे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।