{"_id":"68f9ff32065a31d128074972","slug":"video-video-mathara-ma-bjaraga-sa-amanavaya-vayavahara-para-thashabhara-ma-aakarasha-kagarasa-natao-na-ka-malkata-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video : मंदिर में बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार पर देशभर में आक्रोश, कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video : मंदिर में बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार पर देशभर में आक्रोश, कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात
काकोरी क्षेत्र के हाता हजरत साहब वार्ड में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यहां मंदिर परिसर में बैठे बुजुर्ग रामपाल रावत (65) के साथ केयरटेकर स्वामिकांत गुप्ता ने अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि आरोपी ने बुजुर्ग पर मंदिर परिसर में पेशाब करने का झूठा आरोप लगाते हुए न सिर्फ जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि पानी को पेशाब बताकर जबरन चटवाया।
घटना से आहत बुजुर्ग ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो वे तत्काल थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला सामने आने के बाद न केवल लखनऊ, बल्कि पूरे देश में इस अमानवीय कृत्य को लेकर गुस्से की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने बुजुर्ग के पक्ष में आवाज उठाई और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित रामपाल रावत से मिलने उनके घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया, पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, जिला अध्यक्ष रुद्रदमन सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम, अमित श्रीवास्तव, पूर्व प्रवक्ता प्रदेश सचिव सचिन रावत, एससी-एसटी प्रकोष्ठ की सरलेश रावत और सिद्धिश्री रावत शामिल रहे। नेताओं ने पीड़ित रामपाल से मुलाकात कर उनके साथ हुए अत्याचार पर गहरा दुख जताया और हर संभव मदद के साथ आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।