{"_id":"68cd550b8ea800ff4d02db58","slug":"video-video-rajathhana-ma-amaraka-ka-savama-narayanae-mathara-oura-pagada-ka-taraja-para-tayara-ha-raha-tharaga-paja-padal-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राजधानी में अमेरिका के स्वामी नारायण मंदिर और पैगोडा के तर्ज पर तैयार हो रहा दुर्गा पूजा पंडाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राजधानी में अमेरिका के स्वामी नारायण मंदिर और पैगोडा के तर्ज पर तैयार हो रहा दुर्गा पूजा पंडाल
जानकीपुरम सेक्टर-ई के कॉमर्शियल पार्क में विश्व का सबसे विशाल दुर्गा पूजा परिसर आकार ले रहा है। करीब दो लाख स्क्वॉयर फीट में फैला यह पंडाल बाहर से पैगोडा शैली और भीतर से लॉस एंजलिस के स्वामी नारायण मंदिर की भव्यता का संगम होगा। यह दावा करते हुए आयोजकों ने बताया कि 115 फीट चौड़ा, 105 फीट ऊंचा और 100 फीट लंबा, यह पंडाल न केवल भक्तों की आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि अपने स्थापत्य से भी लोगों को मंत्रमुग्ध करेगा।
उत्सव पूजा समिति ने 1995 में शुरुआत की थी। इस साल समिति का 31वां आयोजन है। समिति के महामंत्री राकेश पांडेय ने बताया कि पहले पंडाल इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास सजता था, लेकिन इस बार आयोजन को जानकीपुरम शिफ्ट किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।