पूर्व विधायक संतोष जोशी ने सोमवार को नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर अपनी संकल्प पदयात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा गौसंरक्षण, पर्यावरण रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रचार के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि गौ माता का संरक्षण आवश्यक है- यह केवल पशु नहीं, हमारी माता है, और इसके दूध से लेकर गोबर तक में ऐसे तत्व हैं जो प्रकृति, मानव जाति और कृषि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी गोपालन करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:
शहडोल में दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद पलटी पिकअप, पांच बारातियों की मौत, 20 घायल; पांच गंभीर
जोशी ने बताया कि वे प्रतिदिन पांच संकल्प लेते हैं- घर-घर तुलसी, पीपल, शंख, गाय और गीता। इसी उद्देश्य से यह यात्रा 21 से 27 अप्रैल तक चलेगी, जो भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अभिनंदन के साथ संपन्न होगी। मुख्यमंत्री द्वारा गोसेवा को प्रोत्साहित करने के लिए गोवंश पालकों को 40 रुपये प्रतिदिन सहायता देने की योजना का स्वागत करते हुए जोशी ने इसे बेसहारा गायों को आश्रय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस पुण्य यात्रा में भाग लें और सड़कों से गायों को घर लाकर सेवा करें। यात्रा में प्रतिदिन 10 से 15 किमी की पदयात्रा की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
प्रेम विवाह कर जिसे पढ़ाया क्या वो पत्नी जज के साथ रह रही? महिला और युवक के जज पर गंभीर आरोप; जानें मामला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की थी यह घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते वर्ष ऐलान किया था कि गोवंश पालकों को किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि मवेशियों के रखरखाव में सहायता मिल सके। नवंबर 2024 में भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय 'गोवर्धन पूजा' समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि फसल उगाने वाले किसानों के साथ-साथ गाय और गोवंश पालकों को भी क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे उनकी देखभाल पर होने वाले खर्च का प्रबंधन कर सकें। इसी पहल के समर्थन में पूर्व विधायक संतोष जोशी पदयात्रा निकालकर भोपाल में मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगे।