आगर मालवा नगर परिषद सुसनेर के स्टोर रूम से एलईडी लैंप चोरी का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस संबंध में परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ओ.पी. नागर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ के अनुसार, स्टोर रूम से लगभग 500 से 600 एलईडी लैंप और अन्य सामान चोरी हुआ है। आशंका है कि चोर कार्यालय के पिछले हिस्से में स्थित वेंटिलेशन से अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
अन्य जगह भी हुई शिकायत
इस मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकायुक्त, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में भी की गई है। थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि चोरी संबंधी आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की जांच जारी है।
पढ़ें: छिंदवाड़ा के वी-2 मॉल में लिफ्ट हादसा: 11 लोग घायल, छह की हालत गंभीर; मॉल प्रबंधन की लापरवाही उजागर
पुराने घोटाले की चर्चा भी तेज
इस घटना के बाद नगर परिषद में पहले हुए एलईडी खरीदी के कथित घोटाले की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ रही है। पहले भी आरोप लगे थे कि 1,500 से 2,000 रुपये कीमत वाले एलईडी लैंप 4 से 6 हजार रुपये में खरीदे गए थे। इसके अलावा, 200 रुपये कीमत वाले एलईडी चोक 800 रुपये में खरीदे गए थे। मामले को लेकर थाना प्रभारी केसर राजपूत का कहना है कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।