{"_id":"674a9810750c2acf460182b6","slug":"you-have-taken-the-permit-now-shift-the-pole-yourself-and-the-young-man-died-due-to-electric-shock-villagers-accused-the-lineman-of-negligence-agar-malwa-news-c-1-1-noi1226-2368336-2024-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: करंट लगने से हो युवक की मौत, लाइनमैन ने कहा था- तुमने परमिट ले लिया है, अब पोल भी शिफ्ट कर लो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: करंट लगने से हो युवक की मौत, लाइनमैन ने कहा था- तुमने परमिट ले लिया है, अब पोल भी शिफ्ट कर लो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 30 Nov 2024 11:50 AM IST
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के एक ग्रामीण को खुद पोल शिफ्ट करने का काम महंगा पड़ गया। शिफ्टिंग के समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और लाइनमैन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।
पिपलोन चौकी पर पदस्थ हेड कांस्टेबल डी.एस. यादव ने बताया कि आगर मालवा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहरखेड़ी में पोल पर तार जोड़ते समय एक 27 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने लाइनमैन विनोद शर्मा पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। बतया गया कि गांव का ही गोविंद सिंह (पिता बने सिंह) बिजली लाइन का तार जोड़ रहा था, जिस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन विनोद शर्मा खुद नहीं आया और फोन पर ग्रामीणों से कहा कि तुमने परमिट ले लिया है, अब पोल शिफ्ट कर लो।
ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से पोल शिफ्ट कर लिया और तार डालने लगे, लेकिन कुछ समय बाद अचानक लाइट आने से गोविंद की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पिपलोन चौकी पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।