अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर वार्ड क्रमांक 3 में गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि तीन हाथियों के समूह के एक हाथी ने 80 वर्षीय वृद्ध हशंलाल राठौर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर चोटों के चलते वृद्ध का जिला अस्पताल, अनूपपुर में उपचार दौरान निधन हो गया।
जैतहरी इलाके में विचरण कर रहा था हाथियों का समूह
जानकारी के अनुसार, यह हाथियों का समूह पिछले 25 दिनों से जैतहरी इलाके में विचरण कर रहा था और हाल के दो दिनों से वे रात के समय नगर में आकर खेतों और बांडियों में लगी फसलें खा रहे थे।
सूंड़ से पकड़कर वृद्ध को हाथी ने पटका
घटना के दिन हाथियों का दल पचौहा के पाठबाबा जंगल से निकल कर टकहुली-लहरपुर मार्ग से वार्ड क्रमांक 3, पथरहा टोला पहुंचा। इसी दौरान वृद्ध हशंलाल राठौर खेत में बने घर के पास खलिहान में निकले और हाथियों का सामना कर लिया। एक हाथी ने उन्हें सूंड़ से पकड़कर जमीन में पटक दिया और पैर से दबा दिया, जिससे गंभीर चोटें आईं।
ये भी पढ़ें:
एक करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई, बाइक पर पकड़ाए युवा निकले बड़े तस्कर
उपचार के दौरान वृद्ध की मौत
परिजन उन्हें निजी वाहन से जिला चिकित्सालय, अनूपपुर ले गए, जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, तीनों हाथी देर रात तक जैतहरी और लहरपुर के आसपास खेतों और बांडियों में फसलों को खाते रहे। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और हाथियों के विचरण को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की घोषणा की है।