चचाई थाना क्षेत्र के बरगवा स्थित शराब दुकान पर बुधवार रात प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने का विरोध करना ग्राहक को भारी पड़ गया। आरोप है कि दुकान कर्मचारियों ने ग्राहक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान कर्मचारियों द्वारा ग्राहक को सड़क पर दौड़ाकर पीटते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, गौतम कोल शराब खरीदने दुकान पहुंचा, जहां सेल्समैन ने 120 रुपये की शराब 150 रुपये में देने की बात कही। गौतम ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। इसी दौरान ठेकेदार के गुर्गों ने गौतम कोल पर शराब की बोतल से हमला कर दिया, वहीं मौजूद राकेश बुनकर को भी पीटा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढ़ें: सराफा बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही चचाई थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रण में लाई। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है। गौतम कोल की शिकायत पर शराब दुकान सेल्समैन अनमोल राय सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अनमोल राय की शिकायत पर गौतम कोल, राकेश बुनकर, शिवा यादव, गिरधारी राव, मनोज शर्मा और मोंटी उर्फ शिव कुमार के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।