बड़वानी में अपने दूधमुंहे बच्चे को पुल पर छोड़ नदी में छलांग लगाने वाले दंपती में से पति का शव भी बुधवार को बरामद कर लिया गया। महिला का शव मंगलवार को ही नदी से निकाला गया था। इसके साथ ही उनके द्वारा पुल पर छोड़े गए तीन माह के मासूम का फिलहाल अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में इलाज जारी है।
नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले दंपती की पहचान राजपुर ब्लॉक के रहने वाले पति-पत्नी नीलेश बड़ोले (22 वर्ष) और जागृति बड़ोले के रूप में हुई थी, जो कि गुजरात के सूरत मजदूरी करने जाने के लिए सोमवार को घर से निकले थे। इस दौरान वे कसरावद ब्लॉक के छोटी कसरावद स्थित नर्मदा पुल पर पहुंचे। जहां पुल पर बाइक खड़ी कर कुछ देर अपने दूधमुंहे बच्चे को साथ लेकर वहीं टहलते रहे। इसके बाद उस बच्चे को पुल पर छोड़ पति पत्नी दोनों ने ही पुल से नीचे नर्मदा में छलांग लगा दी थी।
ये भी पढ़ें- बिछड़ों के मिलन की इमोशनल कहानी; चौदह बरस का 'वनवास' काटकर लौटी मां, 1600 किमी दूर जाकर बेटा लाया साथ
आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों डूबने लगे। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में सुरक्षा रिंग भी फेंकी, लेकिन वे उसे पकड़ ना सके, और गहरे पानी में हिचकोले खाते रहे। इसके कुछ देर बाद दोनों ही पानी के बहाव में आंखों से ओझल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो वहीं मौके पर मौजूद एक समाजसेवी अजीत जैन पुल से उस बच्ची को अपनी बाइक से लेकर अस्पताल पहुंचे, और उसे पीआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया। जहां फिलहाल डॉक्टर उसकी देखरेख कर रहे हैं।
घटना के बाद से ही दंपती की तलाश में बड़वानी जिले की एसडीआरएफ की टीम लगी हुई थी। मंगलवार को महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं उसके पति की तलाश में बुधवार को बड़वानी जिले के एसडीआरएफ की दो टीमें जुटी रहीं। इसके बाद महिला के पति का शव भी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल के नीचे से ही बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस अब भी दोनों के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- छह दिन बाद भी अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं, मामले में पांच संदेहियों की कहानी आई सामने
इस मामले में होमगार्ड प्रभारी शरद चंद्र ने बताया कि सोमवार रात में एक दंपती जो राजपुर क्षेत्र के थे, उन्होंने अपनी तीन माह की बच्ची को पुल पर छोड़ते हुए पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या करने के उद्देश्य अपनी जान दे दी थी। हालांकि रात में ही उन दोनों की भी सर्चिंग की गई थी, लेकिन अंधेरा होने के चलते बचाव और राहत कार्य में परेशानी हो रही थी, और डेड बॉडी नहीं मिल सकी थी। इसके बाद एक बार फिर से मंगलवार सुबह हमारी टीम ने नदी में सर्चिंग अभियान शुरू किया इसके कुछ देर बाद महिला का शव हमें बरामद हो गया था। इसके बाद दिनभर की सर्चिंग के बावजूद भी महिला के पति की तलाश जारी रही, लेकिन वह नहीं मिल सका। लेकिन बुधवार को एक बार फिर से एसडीआरएफ बड़वानी की दो टीमों ने नदी में सर्चिंग अभियान शुरू किया। इसके बाद हमें डेड बॉडी नर्मदा नदी के पुल से बरामद हो गई।
Next Article
Followed