मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बीच सड़क पर मारपीट की घटना है। बताया गया कि शहर के लल्ली चौक पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने एक युवती पर उसके पति से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी। यह पूरा वाकया राह चलते लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चौक पर एक दुकान में काम करने वाली युवती को देख लिया, जो प्रतिदिन उसी रास्ते से गुजरती है। महिला का आरोप है कि उक्त युवती उसके पति से फोन पर संपर्क करती है। इसी बात से नाराज़ होकर महिला ने उसे सड़क पर रोक लिया और बाल खींचते हुए थप्पड़ और घूंसे मारने लगी।
ये भी पढ़ें- मर्डर के 24 घंटे- राजा को सुबह मारना चाहती थी सोनम, इसलिए छह बजे किया था चेकआउट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला करीब 10 मिनट तक युवती पर हमला करती रही और बार-बार सवाल करती रही— तू मेरे पति से क्यों बात करती है? इस दौरान पीड़िता रोती रही और खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही, लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ। मौके पर तमाम लोग मौजूद थे, मगर किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहरिया ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, वायरल वीडियो की जांच जारी है और यदि कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Next Article
Followed