मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में परीक्षा में नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। 25 फरवरी को आयोजित कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक शिक्षिका ने ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर छात्रों को नकल कराई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया।
यह मामला भीमपुर विकासखंड के एकीकृत माध्यमिक शाला कासमारखण्डी परीक्षा केंद्र का है। यहां प्राथमिक शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात थीं। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर गणित के प्रश्नों के उत्तर लिखे, जिससे छात्रों को नकल करने का मौका मिला। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल होते ही प्रशासन के संज्ञान में आया।
वीडियो वायरल होते ही बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने घटना की जांच के आदेश दिए। जांच में शिक्षिका को दोषी पाए जाने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया गया।
जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि संगीता विश्वकर्मा, जो कि सेटेलाइट स्कूल गवाड़ीढाना (पडार) में पदस्थ थीं, को परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दी गई थी। लेकिन उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर नकल कराने में मदद की।
आगे की जांच और संभावित कार्रवाई
शिक्षिका के निलंबन के बाद अनुशासनात्मक जांच शुरू कर दी गई है। यदि जांच में और गंभीर आरोप साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग कराने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बढ़ाई जाए।
सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगों ने इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए शर्मनाक बताया, जबकि कुछ ने शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों को अधिक जवाबदेह बनाना जरूरी है। सहायक आयुक्त शिल्पा जैन का कहना है की शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा, जो कि सेटेलाइट स्कूल गवाड़ीढाना (पडार) संकुल केंद्र उच्चतर माध्यमिक शाला गुरुवापिपरिया में पदस्थ थीं, ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ब्लैकबोर्ड पर परीक्षा के उत्तर लिखे। जांच के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।