बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक बुजुर्ग यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश राजुरकर ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए बुजुर्ग यात्री को गिरने से बचा लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12804) स्टेशन से रवाना हो रही थी। ट्रेन को रवाना करते समय आरक्षक यात्रियों को सतर्क करने के लिए सीटी बजा रहे थे और टॉर्च दिखा रहे थे। इस दौरान नागपुर निवासी 66 वर्षीय राकेश कुमार पिता कोमलचंद जैन चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच उनका हाथ फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच गिर पड़े। आरक्षक सत्यप्रकाश राजुरकर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़कर ऊपर खींच लिया। इस प्रयास में वह खुद भी असंतुलित होकर गिर गए। गनीमत रही कि दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
ये भी पढ़ें:
तीन मौत और प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के आखिरी बोल-सुकेश ने जहर दिया; दो साल के बेटे को भी मारा
राकेश कुमार भोपाल से नागपुर जा रहे थे और उनका रिजर्वेशन एस-5 कोच की बर्थ संख्या 17 पर था। ट्रेन समय से 10 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई थी, जिससे वे नीचे उतरकर बाहर बैठ गए और मोबाइल में मैसेज पढ़ने लगे। इसी बीच ट्रेन चल दी, अचानक उनकी नजर पड़ी तो वे भागकर चढ़ने लगे और यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें:
दो जिलों में पुलिस की गुंडई: युवक को मर्सिडीज से घसीटा, भोपाल में पीटा; युवतियों से ASI बोला- तेरे जैसी कई आईं
आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल का उद्देश्य केवल रेलवे संपत्ति की सुरक्षा नहीं, बल्कि यात्रियों की जान की रक्षा करना भी है। यह घटना इस बात का जीवंत उदाहरण है कि RPF कैसे सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।