राजधानी भोपाल के कमला पार्क स्थित रानी कमलापति ब्रिज से एक युवक ने अचानक तालाब में छलांग लगा दी। युवक आत्महत्या की मकसद से छोटे तालाब में छलांग लगाई थी, लेकिन घटना के समय मौके पर कई युवक वहां मौजूद थे। युवक के छलांग लगाने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
घटना के दौरान वहां से कुछ युवक और भोपाल नगर निगम के गोताखोर आसिफ निकल ही रहे थे। अफरा-तफरी देखकर आसिफ व अन्य लोग वहां रुके तो देखा कि युवक पानी में गिरा है और वह डूब रहा है। इसके बाद गोताखोर आसिफ ने तुरंत तालाब में छलांग लगाई और डूब रहे युवक को पकड़कर किनारे लाया। इसके बाद लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया और उसकी जान बचा ली गई। बाहर निकाले जाने के बाद युवक को राहगीरों ने हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है। युवक आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें-
वोटर लिस्ट पर बड़ा सवाल,10.5% मतदाता नो मेपिंग में, 50 दिन में नहीं मिले रिकॉर्ड तो नाम कटेंगे
तलैया थाना पुलिस ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा है। उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। चिकित्सकों ने कहा कि डिप्रेशन से बाहर आने के बाद उससे पूछताछ की जा सकेगी। डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही युवक से पूछताछ की जा सकेगी, इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। युवक की हालत तेजी से सुधर रही है।
उल्लेखनीय है कि छोटे तालाब में रानी कमलापति और बड़े तालाब में राजा भोज की प्रतिमा, शीतलदास की बगिया और आर्च ब्रिज के पास आए दिन युवक-युवतियां, महिलाएं आत्महत्या करने की नीयत से आते रहते हैं। भोपाल नगर निगम यहां गोताखोरों को दिन में तैनात रखता है। वहीं संबंधित थाने के पुलिस जवान भी गश्त करते रहते हैं। कई लोग इन स्थानों पर आत्महत्या कर चुके हैं। राजाभोज की प्रतिमा के पास एक समय इतनी अधिक आत्महत्याएं हो चुकी थीं कि लोग उसे सुसाइड पाइंट के नाम से भी संबोधित करने लगे थे।