{"_id":"6967869765ea69426a029ee5","slug":"baba-bageshwar-said-now-there-is-less-expense-in-online-havan-at-home-full-discussion-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3840825-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: बाबा बागेश्वर का ऐलान- अब हर महीने रात नौ बजे होगा ऑनलाइन हवन; 12 फरवरी से होगी शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: बाबा बागेश्वर का ऐलान- अब हर महीने रात नौ बजे होगा ऑनलाइन हवन; 12 फरवरी से होगी शुरुआत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Wed, 14 Jan 2026 08:46 PM IST
Link Copied
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब हर महीने ऑनलाइन हवन करवाएंगे। यह बात उन्होंने छतरपुर में बुधवार को सुंदरकांड मंडल केंद्रीय समिति कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही। यह कार्यालय छतरपुर जिला मुख्यालय के सागर रोड स्थित बिराज गार्डन में बनाया गया है।
पंडित शास्त्री ने कहा कि हमारे मंडल के सभी सदस्य दिन-रात काम करके इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। पूरी टीम दिन-रात एक करके भारत के विभिन्न हिस्सों में सुंदरकांड मंडल स्थापित कर रही है। हम पूरे देश में सनातनी विचारधारा को व्यापकता से पहुंचाने और हृदय परिवर्तन के उद्देश्य से सुंदरकांड मंडलों की स्थापना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदुत्व की विचारधारा से भरने का एक ही मार्ग है- साधु-संतों का कमंडल और बागेश्वर धाम का सुंदरकांड मंडल।
उन्होंने बताया कि अगला ऑनलाइन हवन 12 फरवरी को होगा। इसके लिए घर में तिल, जौ, चावल, घी और शक्कर तैयार रखें। घर पर हवन करने से बच्चों की बुद्धि शुद्ध होगी और नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी। पंडित शास्त्री ने सभी से अपील की कि 12 फरवरी का ऑनलाइन हवन अवश्य करें और इस धार्मिक आयोजन से जुड़ें।
सुंदरकांड मंडल केंद्रीय समिति के सदस्य सुंदरलाल रैकवार ने बताया कि यह कार्यालय बागेश्वर धाम सरकार के धार्मिक और जनकल्याणकारी कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके माध्यम से समाजसेवा और धार्मिक आयोजनों को अब और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब घर-घर जाकर हवन करना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। अब हर महीने एक बार रात 9 बजे ऑनलाइन हवन कराया जाएगा। इसमें घर का ही सामान लगेगा, बाहर से कुछ लाने की जरूरत नहीं होगी।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 12 फरवरी को पूरे देश के सुंदरकांड मंडलों के सदस्य बागेश्वर धाम आएंगे। इसी दिन ऑनलाइन हवन के साथ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ और ऑनलाइन हवन विश्व शांति और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भावना के साथ किया जाएगा।
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 15 फरवरी को छतरपुर में जनहित और जनसमाज का बुंदेलखंड का सबसे बड़ा उत्सव आयोजित होगा। इस अवसर पर सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम भी संपन्न होगा, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होंगे।
इस बार अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, कनाडा, न्यूजीलैंड, फिजी सहित करीब 9 देशों से एनआरआई श्रद्धालु कन्या विवाह में शामिल होने बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। अनुमान है कि करीब 3 से 5 लाख श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होंगे। पिछली बार यह संख्या 6 लाख से अधिक रही थी, और इस बार इससे भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं।
13 फरवरी को सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। साथ ही गौरी गोपाल अनिरुद्धाचार्य का भी आगमन होगा। इसके अलावा कई अन्य संतों के आने की सहमति मिल रही है, जिनकी जानकारी स्वीकृति के बाद तारीख सहित दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।