{"_id":"67e3ebc888b01b6b7a00d340","slug":"there-is-a-stir-due-to-disappearance-of-a-cub-of-the-famous-tigress-p-141-of-the-tiger-reserve-fd-said-that-sometimes-the-tiger-family-eats-the-weak-member-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-2765835-2025-03-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Panna Tiger Reserve: बाघिन पी-141 का शावक गायब, जिम्मेदार बोले- कभी-कभी कमजोर सदस्य को खा जाती है बाघ फैमली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna Tiger Reserve: बाघिन पी-141 का शावक गायब, जिम्मेदार बोले- कभी-कभी कमजोर सदस्य को खा जाती है बाघ फैमली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Wed, 26 Mar 2025 09:16 PM IST
Link Copied
पन्ना टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन पी-141 का एक शावक लापता होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, बाघिन पी-141 ने चौथी बार में चार शावकों को जन्म दिया था। ये सभी शावक करीब 7-8 माह के हो चुके थे और अकसर पर्यटकों को अपनी मां के साथ अठखेलियां करते दिखाई देते थे। इन शावकों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते थे। लेकिन अब बाघिन के साथ केवल तीन शावक नजर आ रहे हैं, जबकि एक शावक बीते एक माह से लापता बताया जा रहा है।
तीन हाथियों की मदद से तलाशी अभियान जारी
शावक की गुमशुदगी के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की के निर्देश पर वन विभाग की टीम खोजबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस लापरवाही पर फील्ड डायरेक्टर ने कर्मचारियों को फटकार भी लगाई है। शावक की खोज के लिए पीपर टोला के घास के मैदान में तीन हाथियों की टीम भी तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
शावक को बाघिन ने ही मार दिया?
इस पूरे मामले पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की का कहना है कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया हो सकती है। कई बार बाघिन अपने कमजोर या बीमार शावकों को मारकर खा जाती है। हालांकि, सटीक जानकारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल, वन विभाग की टीम और अनुभवी महावत शावक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शावक का कोई सुराग मिलता है या यह मामला जंगल के प्राकृतिक जीवनचक्र का हिस्सा साबित होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।