छिंदवाड़ा जिले के साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में नशे में धुत एक ट्रेनी एडवोकेट ने किराए पर कमरा नहीं देने पर बुजुर्ग मकान मालिक के साथ मारपीट कर दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी वकील बुजुर्ग को गालियां, धमकियां और मारपीट करता नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी वीर काले (26), पिता नंदकिशोर काले निवासी साउथ सिविल लाइन बुधवार को अजाब राव धंधोंड़े नामक बुजुर्ग के घर किराए पर कमरा मांगने पहुंचा था। बुजुर्ग ने कमरे देने से मना कर दिया, तो आरोपी आपा खो बैठा और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा। उसने जान से मारने की धमकी भी दी। गुरुवार को घटना का वीडियो सामने आया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी बुजुर्ग को मारपीट कर धक्का दे रहा है, अपशब्द कह रहा है और उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें:
लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?
कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग और उनके बेटे की शिकायत पर गुरुवार देर शाम आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय भी वह नशा करने की तैयारी में था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी
CCTV बना अहम सबूत
पुलिस के अनुसार, आरोपी की सारी हरकतें सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप्स में रिकॉर्ड हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें:
'क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही', इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान