प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का वीडियो वायरल होने के बाद पन्ना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में मंगलवार सुबह छह बजे पन्ना पुलिस ने हटा पहुंचकर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्हें पन्ना जिले की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पन्ना जिले के पवई में आदिवासियों के बीच पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का 'प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तत्पर रहो' की बात कहने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Read More: MP News: पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले राजा पटेरिया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा
गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाई। बताया जा रहा है कि गुना के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति ढाबा के सामने ग्वालियर तरफ से एक ट्रक आ रहा था, ट्रक में प्लास्टिक का सामान रखा था। इस दौरान ट्रक में बैटरी की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग लगते ही क्लीनर और ड्राइवर ट्रक से भाग गए।
ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने इंसानियत की मिसाल पेश की और हार्ट अटैक से तड़प रहे एक राहगीर की जान बचाई। महिला पुलिसकर्मी के काम की प्रदेश के गृहमंत्री से लेकर पुलिस के आला अधिकारी तक तारीफ कर रहे हैं। दरअसल सोमवार को ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर ग्वालियर के गोला का मंदिर चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात थी, इस दौरान उन्होंने एक राहगीर को तड़पते देखा, सोनम ने तत्काल राहगीर को सीपीआर दी और बाद में उन्हें एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सोनम के सीपीआर देने का वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, मामला सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉल कर सोनम की संवेदनशीलता की तारीफ की और शाबाशी दी। सोनम के अच्छे काम के लिए डीजीपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं, आम लोग भी लेडी पुलिस ऑफिसर की नेक पहल की तारीफ कर रहे हैं।
Read More: MP: हार्ट अटैक पीड़ित की जान बचाने वाली लेडी ऑफिसर सम्मानित, DGP ने सराहा, गृहमंत्री ने बात कर दी शाबाशी
अपने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मशहूर डांसिग कॉप रंजीत सिंह इन दिनों ग्वालियर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट के गुर सिखाएं, साथ ही लोगों को ट्रैफिक रुल्स के प्रति जागरूक किया। दरअसल ग्वालियर में सिर्फ बीते नौ महीने में 1539 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बढ़ते सड़क हादसों के बाद पुलिस विभाग ने रंजीत सिंह को ट्रैफिक मैनेजमेंट के गुर सिखाने बुलाया है।
Read More: Ranjeet Singh: मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने संभाली ग्वालियर की ट्रैफिक व्यवस्था, लोगों को समझाए ट्रैफिक रूल
नर्मदा नदी के प्रति लोगों की अटूट और अद्भुत आस्था है। इसके चलते नर्मदा परिक्रमा पर हर साल लाखों की संख्या में लोग अलग-अलग अंदाज में नर्मदा परिक्रमा करते हैं, लेकिन पहली बार एक चार वर्षीय बालिका राजेश्वरगिरी महाराष्ट्र से नर्मदा परिक्रमा पर निकली और खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह पहुंची। छह सदस्यीय दल के साथ 12 अक्टूबर से महाराष्ट्र से निकली चार वर्षीय बालिका अपनी मां अर्चनातयगिरी, भूषण श्रीमंत मशाल, स्वरमाला शिन्दे और गणेश शिंदे के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही है। परिक्रमा कर रहा दल बड़वाह के एमजी रोड स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन, भजन कीर्तन के लिए रुका।
Read More: MP News: नर्मदा परिक्रमा पर निकली चार वर्षीय राजेश्वरगिरी, रोजाना तय कर रही 25 किमी का पैदल सफर, देखें वीडियो