दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के टोरी मिडिल स्कूल में गुरुवार दोपहर कक्षा सातवीं की दो छात्राओं की पानी पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई। छात्राओं के पानी की बॉटल में जहर मिलाने का आरोप छात्राओं और वार्डन द्वारा लगाया गया है। उल्टी होने के बाद गुरुवार शाम दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
छात्राओं का आरोप पानी में मिलाया जहर
टोरी गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा अनीता अहिरवार (10) और दुर्गा लोधी (11) बालिका छात्रावास में रहती हैं। गुरुवार दोपहर स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद उन्होंने कक्षा में रखी बॉटल से पानी पिया। पानी पीने के तुरंत बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। छात्राओं ने बताया कि जिस बॉटल से उन्होंने पानी पिया था, उसमें कुछ मिलाया गया था, जिससे झाग बन रहा था। वार्डन यशवंती मौर्य ने छात्राओं की बिगड़ती हालत देखकर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने भी कहा कि पानी को बोतल से झाग निकल रहा था।
ये भी पढ़ें- वंदे मातरम @150 अभियान: प्रदेश में भोपाल सहित 10 संभागों एवं 10 विशेष स्थानों पर होंगे आयोजन
परिजनों का आरोप- वार्डन और शिक्षकों में विवाद
छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वार्डन और स्कूल के शिक्षकों के बीच विवाद चल रहा है, जिसका खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। परिजनों के अनुसार, पिछले साल भी उनकी बच्ची को इसी तरह जहरीला पदार्थ पिलाने का प्रयास किया गया था। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि दोनों छात्राओं का उपचार जारी है और उनकी हालत अब सामान्य है। उन्होंने डीपीसी को तत्काल मौके पर जाकर 48 घंटे के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीपीसी को भी घटना की जांच करने को कहा है। एफआईआर दर्ज करने का उद्देश्य पुलिस जांच के माध्यम से घटना के पीछे के जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाना है।