दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में पांजी मार्ग पर बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर मोहित पटेल, पिता राकेश पटेल, की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने बुधवार रात दमोह-छतरपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के कारण काफी देर तक यातायात बंद रहा।
जानकारी के अनुसार, मोहित बुधवार दोपहर हटा से अपने गांव पांजी जा रहा था। रास्ते में एक चार पहिया वाहन (एमपी 15 सीए 0969) ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मोहित को तुरंत हटा अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
शाम करीब सात बजे परिजन शव लेकर हटा पहुंचे और दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। परिजनों का कहना था कि उन्होंने वाहन का नंबर पुलिस को बता दिया है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शन रात करीब आठ बजे तक जारी रहा।
ये भी पढ़ें- MP News: क्या आरोपी से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या? परिजनों ने NH-44 किया जाम; 10 KM तक वाहनों की कतारें
बाद में नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई होगी। आश्वासन मिलने के बाद परिजन माने और प्रदर्शन समाप्त किया गया। इसके बाद यातायात बहाल हुआ।