Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Damoh News
›
Damoh Women Panchayat against liquor ban, reward will be given for giving information about liquor sellers
{"_id":"672c383db22d8b599a020858","slug":"damoh-womens-panchayat-against-liquor-ban-reward-will-be-given-for-giving-information-about-liquor-sellers-damoh-news-c-1-1-noi1223-2290892-2024-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: शराबबंदी के खिलाफ महिलाओं की पंचायत, बेचने वालों की खबर देने पर मिलेगा इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: शराबबंदी के खिलाफ महिलाओं की पंचायत, बेचने वालों की खबर देने पर मिलेगा इनाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Thu, 07 Nov 2024 10:14 AM IST
दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत धनगौर में महिलाओं ने शराबबंदी के खिलाफ अनोखी मुहिम चलाते हुए बिगुल फूंक दिया है। बैठक आयोजित कर यह फैसला लिया गया है कि गांव में कोई भी शराब पिएगा तो उस पर जुर्माना लगेगा। साथ ही शराब बेचने वालों की सूचना देने वाले को नगद इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
बता दें कि जिले भर में शराबबंदी को लेकर ग्रामीण इस तरह के फैसले ले रहे हैं और अब इसमें महिलाएं भी बढ़-चढ़कर शामिल हो गई हैं। उनकी यह अनोखी मुहिम देखकर पुरुष भी हैरान हैं।
जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के धनगौर गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए बुधवार को महिलाओं ने गांव की खेर माता मंदिर में बैठक की। इसके बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो भी गांव में शराब बेचेगा उस पर 11,000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। वहीं, जो शराब पीकर गाली-गलौज करेगा और गांव का माहौल खराब करेगा उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। इतना ही नहीं, चोरी-छुपे शराब बेचने वालों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 2,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।
महिलाओं द्वारा लिए गए इस निर्णय का ग्राम पंचायत ने पूर्ण समर्थन किया और ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, नशा विरोधी अभियान चला रहे भगवती मानव कल्याण संगठन ने भी महिलाओं के इस अभियान का पूर्ण समर्थन किया। महिलाओं के साथ संगठन के सदस्यों ने पूरे गांव का भ्रमण करते हुए शराब बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी कि अब गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू हो गई है। इसलिए न तो कोई शराब बेचेगा और न ही कोई शराब पीकर उत्पात मचाएगा। अगर किसी ने शराब बेचकर या पीकर गांव का माहौल खराब किया और महिलाओं द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन नहीं किया, तो उस पर आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक बहिष्कार भी किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।