{"_id":"672b88ec25168aa9dc01a3b8","slug":"17-chitals-from-bandhavgarh-tiger-reserve-shifted-to-safe-kuno-national-park-umaria-news-c-1-1-noi1225-2289878-2024-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 17 चीतल सुरक्षित कूनो नेशनल पार्क में हुए शिफ्ट, 500 चीतल भेजे जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 17 चीतल सुरक्षित कूनो नेशनल पार्क में हुए शिफ्ट, 500 चीतल भेजे जाएंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Wed, 06 Nov 2024 09:30 PM IST
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 17 चीतल सुरक्षित कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट हो गए हैं। चीता परियोजना के तहत कूनो के जंगल में चीतलों की संख्या का अनुपात बनाए रखने बांधवगढ़ से शिफ्ट किया गया है। 500 चीतल भेजने का लक्ष्य रखा गया है।
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ विहीन जंगलों में बाघों को भेजे जाने के अलावा यहां से चीतल भी अन्य जन्य जंगलों में जैव विविधता का संतुलन बनाए रखने के लिए भेजे जा रहे हैं। वर्तमान में 17 चीतल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सुरक्षित कूनो राष्ट्रीय उद्यान शिफ्ट किए गए हैं। चीता परियोजना के तहत कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फूड चैन का संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से तथा चीता को जंगल में आवश्यक भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 500 चीतल कूनो शिफ्ट किया जाना है, जिसकी पहली खेप के रूप में 17 चीतल सुरक्षित रवाना किए जा चुके हैं।
दरअसल जंगल में जैव विविधता एवं खाद्य शृंखला में शामिल घटकों में अगर एक भी घटक का अनुपात से भी कम हो जाए तो जंगल का अपेक्षित संतुलन बिगड़ जाता है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में सघन वन, झाड़,जलस्रोत मांसाहारी जीव तो मौजूद हैं, लेकिन शाकाहारी जीवों का अनुपात अन्य घटकों की अपेक्षा कम है। इसीलिए बांधवगढ़ से प्रारंभिक तौर पर 17 चीतल भेजे गए हैं अगले चरणों में कुल 500 चीतल भेजे जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।