Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Damoh News
›
Damoh News: For the first time, a female patient received the benefit of the PM Shri Air Ambulance service.
{"_id":"693282668fede1a9f10f8b9f","slug":"for-the-first-time-in-damoh-a-female-patient-got-the-facility-of-pm-shri-air-ambulance-damoh-news-c-1-1-noi1223-3702541-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: पहली बार मरीज को मिली पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा, इलाज के लिए भेजा गया भोपाल एम्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: पहली बार मरीज को मिली पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा, इलाज के लिए भेजा गया भोपाल एम्स
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Fri, 05 Dec 2025 02:49 PM IST
Link Copied
दमोह जिले में शुक्रवार सुबह पहली बार पीएमश्री एयर एंबुलेंस का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा है। यह सुविधा हटा विधानसभा के एक महिला मरीज को मिली है जिसकी हालत गंभीर होने पर जिला प्रशासन के सहयोग से उसे एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल एम्स भेजा गया है। वहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा महिला का इलाज किया जाएगा। स्टेडियम ग्राउंड के हेलीपैड पर सुबह जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंच गए थे और उनकी मौजूदगी में ही महिला मरीज को एयरलिफ्ट किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में भर्ती हटा विधानसभा के लुहार गांव निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला सपना पति नीलेश लोधी के गर्भ में छह माह शिशु की मौत हो चुकी थी। जिसका जबलपुर के निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन परिजन बुधवार को वहां से उसे लेकर दमोह जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहां महिला वेंटिलेटर पर थी। महिला के शरीर में 6 यूनिट खून बचा है। बार-बार उसका बीपी बढ़ रहा है और वह बेहोश हो रही थी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी टीम उसकी निगरानी में जुटी रही। महिला की किडनी से जुड़ी रिपोर्ट भी तत्काल भोपाल भेजी गई। स्थिति गंभीर होने पर उसे भोपाल एम्स रेफर करने का फैसला लिया गया।
मामले की जानकारी कलेक्टर को दी गई और प्रशासन ने पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा के तहत एयर लिफ्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीएमश्री एयर एंबुलेंस का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पहुंचा। महिला को सुरक्षित जिला अस्पताल से हेलीपैड तक लाया गया और यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एसपी, कलेक्टर की मौजूदगी में महिला को भोपाल एम्स के लिए एयर लिफ्ट किया गया। उसके साथ परिजन भी रवाना हुए नोडल अधिकारी डॉ. विक्रांत चौहान ने बताया कि महिला काफी गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल पहुंची थी। आईसीयू में महिला को रखा गया और डॉक्टर विजय पथोरिया व अन्य डॉक्टरों की टीम के द्वारा उसका इलाज किया गया।
महिला की हालत को देखते हुए भोपाल एम्स के डॉक्टर से बात की गई। तब उन्होंने बताया कि यदि महिला जल्द यहां पहुंच जाए तो उसका इलाज हो सकता है। इसके बाद पीएमश्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से महिला को एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था बनाई गई और जिला प्रशासन के सहयोग से उसे शुक्रवार सुबह भोपाल भेजा गया। कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया की अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से महिला को तत्काल एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो पाई है। उसके बाद उसे सुरक्षित तरीके से भोपाल भेजा गया है और वहां डॉक्टर की टीम के द्वारा उसका इलाज किया जाएगा और जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।