दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप संचालित श्रीनाथ ज्वेलर्स की बेसमेंट में मंगलवार की रात एक बड़ा जुआ फड़ संचालित हो रहा था। जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी, पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी तो वहां कई जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए। जिनके पास से नगदी और वाहन जप्त कर उन्हें कोतवाली लाया गया और मामला दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि दीपावली से लगातार पूरे जिले में जुआ फड़ संचालित हो रहे हैं। इस पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन अब लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में भी चोरी-छिपे इस प्रकार से जुआ फड़ संचालित करना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात जिस श्रीनाथ ज्वेलर्स के बेसमेंट में यह जुआ फड़ चल रहा था, वह कई दिनों से संचालित हो रहा था, लेकिन बेसमेंट में जुआ होने के कारण किसी को भनक नहीं लग पा रही थी।
मंगलवार की रात कोतवाली टीआई मनीष कुमार को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को भेजकर रेकी कराई और फिर मौके पर जाकर दबिश दी। इस दौरान जुआ फड़ से 9 जुआरी, 7 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल और ₹1,00,000 से अधिक की नगदी बरामद की गई। पुलिस की दबिश के बाद बस स्टैंड इलाके में हड़कंप मच गया और देर रात सड़क पर घूमने वाले असामाजिक तत्व भी भाग गए।
ये भी पढ़ें- कटनी नीलेश रजक हत्याकांड: आरोपियों का शाॅर्ट एनकाउंटर, फायरिंग में दो घायल; इलाज के लिए जबलपुर रेफर
कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि उनके पास जैसे ही सूचना आई, उन्होंने तत्काल ही अपनी टीम को रवाना किया। जब सूचना की पुष्टि हो गई तो टीम ने बेसमेंट के अंदर घुसकर जुआरियों को पकड़ा। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी यदि जुआ फड़ संचालित होगा, तो लगातार इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।