Damoh News: आठ दिन से डूबा बरखेरा सिंगौरगढ़ गांव का पुल, ग्रामीणों का बंद हुआ आवागमन, पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले बरखेरा सिंगौरगढ़ गांव का पुल पिछले 8 दिनों से पानी डूबा हुआ है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद है। बीमार अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं और बच्चे स्कूल वहीं मवेशी भी एक ही जगह बंधे हैं। पिछले शनिवार को यहां तेज बारिश में पुल पानी में डूब गया था, जो रविवार को भी डूबा हुआ है।
आपको बता दें बरखेरा सिंगौरगढ़ गांव में गौरैया नदी पर यह पुल बना है पुल डूबा होने से गांव का तेजगढ़ मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, क्योंकि यहां का पूरा काम तेजगढ़ से ही होता है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रकाश ठाकुर का कहना है कि पुल पर तीन से चार फीट पानी होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। गांव में जाने के लिए एकमात्र यही रास्ता है, जो परासई गांव से होकर जाता है। यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे लेने एंबुलेंस भी नहीं आ सकती है।
ये भी पढ़ें-
मानसून मेहरबान, एक हफ्ते में झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि पुल की ऊंचाई कम होने के कारण यह समस्या हर साल बारिश के मौसम में होती है। वह लगातार पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुल के डूबने से ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव में बीमार या कोई घटना होने पर ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। स्कूल नहीं पहुंचने से बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को जांच और इलाज में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि पुल का निर्माण और ऊंचा किया जाए, ताकि बारिश के मौसम में समस्या का समाधान हो सके और ग्रामीणों का आवागमन सुनिश्चित हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुल का निर्माण नहीं हुआ तो उन्हें आगे भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी का कहना है वह इस मामले को दिखवाते हैं।