मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का अनोखा विरोध देखने को मिला। बटियागढ़ थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में दो युवकों को ग्रामीणों ने शराब बेचते हुए पकड़ा और उन्हें शराब की बोतलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। यह अनोखी सजा देने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आलमपुर गांव में ग्रामीणों को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। गांव में पहले से ही शराबबंदी को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था, जिसके तहत ग्रामीणों की एक टीम निगरानी कर रही थी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की। पहले युवक ने दावा किया कि उसने शराब पास की सरकारी दुकान से खरीदी है, लेकिन जब ग्रामीणों ने दुकानदार से बात की तो उसने इससे साफ इनकार कर दिया।
इसके बाद गांव वालों ने दोनों आरोपियों को शराब की बोतलों की माला पहनाई और उन्हें पूरे गांव में जुलूस के रूप में घुमाया। इसके बाद दोनों को बटियागढ़ पुलिस को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें- MP News: शहडोल में दो सगे भाईयों की हत्या के बाद मचा बवाल, परिजनों ने किया NH 43 पर चक्का जाम; इंसाफ की गुहार
गौरतलब है कि दमोह जिले में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए कई गांवों में स्थानीय स्तर पर शराबबंदी अभियान चलाया जा रहा है। कुछ महीने पहले सतरिया गांव में भी ग्रामीणों द्वारा इसी तरह की सजा दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था।पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, वायरल वीडियो के बाद गांव में शराबबंदी को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।