धार-मांडू मार्ग पर देदला और धरावरा फाटे के बीच गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटा भी शामिल हैं। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को धार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें:
हरदा में मुर्गी का नाम 'नर्मदा' रखने पर विवाद, समाज ने बताया सनातन धर्म का अपमान, जानिए क्या है मामला
मृतकों की पहचान रिंगनोद निवासी मुकेश और उनकी मां नर्मदा के रूप में हुई है। दोनों खलघाट में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर ग्राम दिलावरा निवासी शुभम सोलंकी और शिवम सोलंकी सवार थे। शुभम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल है।
ये भी पढ़ें:
पापी पिता: 14 साल की बेटी से बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो पुलिस से कहा-गुजरात में हुआ दुष्कर्म; ऐसे खुला सच
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और बाइक का संतुलन बिगड़ना हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।