{"_id":"67074993e380e7bddb04e5fb","slug":"muslim-community-reached-the-police-station-in-guna-against-saint-yeti-who-loved-him-more-than-his-parents-did-not-tolerate-indecent-remarks-against-him-guna-news-c-1-1-noi1226-2199732-2024-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna: जिनसे मां बाप से भी ज्यादा मोहब्बत उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, थाने पहुंचा मुस्लिम समाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna: जिनसे मां बाप से भी ज्यादा मोहब्बत उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, थाने पहुंचा मुस्लिम समाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Thu, 10 Oct 2024 10:24 AM IST
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में स्थित डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर संत यति नरसिंहानंद द्वारा लगभग एक सप्ताह पूर्व इस्लाम धर्म के पैगंबर पर आपत्तिजनक वा अशोभनीय टिप्पणी की गई थी, जिसका विरोध हिंदुस्तान के कोने कोने में हो रहा है। इसके लिए मुस्लिम धर्म का अनुसरण करने वाले ज्ञापन और मौन रैली के माध्यम से यति पर सख्त कार्रवाई और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उसी क्रम में बुधवार को गुना जिले के कुंभराज में भी यति के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
आपको बता दें उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं, क्योंकि उनके द्वारा इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्ल्लाहु अलैही वसल्लम पर की गई आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी से देश का मुस्लिम समाज आक्रोशित है, और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के अलग-अलग हिस्से में लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
उसी क्रम में गुना जिला मुख्यालय पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन देने के बाद अब कुंभराज में भी मुस्लिम समाज एकजुट हुआ है। जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष और शहर काजी आमिल मोहम्मद अनीस रहमानी के नेतृत्व में कुंभराज मुस्लिम समाज ने पुलिस थाने में पहुंचकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। मुस्लिम समाज द्वारा महंत के बयान को धार्मिक आस्थाओं को भड़काने और देश की अखंडता को तोड़ने वाला बयान बताया जा रहा है। मुस्लिम समाज ने कुंभराज पुलिस से मांग की है कि वे महंत के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करे।
मीडिया से चर्चा करते हुए शहर काजी आमिल मोहम्मद ने कहा कि संत यति ने जो बयान दिया है उससे मुस्लिम समाज आक्रोशित है, क्योंकि ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम करते है और पैगंबर साहब से हमे हमारे मां बाप से भी ज्यादा मोहब्बत है और उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।