ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर गैंगवार देखने को मिला। हजीरा के लाइन नंबर दो और एक में रात को दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग की इस घटना में गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से भोला सिकरवार की मौत हो गई है, जबकि कल्लू गंभीर रूप से घायल है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश बंटी भदौरिया और उसके साथियों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, 38 जिलों में अलर्ट, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने भोला सिकरवार को मृत घोषित कर दिया। भोला सिकरवार के परिजनों का कहना है कि बंटी भदौरिया और उसके अन्य साथियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों का आरोप है कि बंटी भदौरिया और उसके साथियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण इलाके की पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।
ये भी पढ़ें:
संगठन सृजन अभियान से कांग्रेस को मिलेगा नया नेतृत्व, भीतरघातियों पर गिरेगी गाज
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है, जिसमें भोला सिकरवार की मौत हुई है। घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल गैंगवार की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि ग्वालियर का यह इलाका प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र में आता है। इससे पूर्व भी यहां गैंगवार की कई बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बावजूद इसके पुलिस अब तक मूकदर्शक बनी हुई है।