मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार दोपहर में मजदूरों को भरकर ले जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। हादसे के तुरंत बाद समय रहते ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी मजदूरों को पलटे हुए वाहन से बाहर निकाल लिया, जिससे सबकी जान बच गई, और कोई जनहानि नही हुई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय वाहन में लगभग 25 मजदूर सवार थे, जो की नानी मकड़ई ग्राम से नांदेड की ओर जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर ने रपटे पर पूर का पानी होने के बावजूद, वाहन को उसमें से निकालने की कोशिश किया, जिसके चलते यहां हादसा हो गया ।
पानी के बहाव में पिकअप का संतुलन बिगड़ा
हरदा जिले की सिराली तहसील के वार्ड क्रमांक 2 के मेघनाथ चौक पर मजदूरों से भरा एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। पिकअप वाहन मजदूरों के लेकर नई नानी मकड़ाई से नांदेड (महाराष्ट्र) की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते मे ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है। मजदूरों के अनुसार ड्राइवर ने उन सबकी जान जोखिम में डालते हुए रपटे पर पानी ज्यादा होने के बावजूद, उनके पिकअप वाहन को नाला पार करना चाहा । लेकिन पानी के बहाव में पिकअप का संतुलन बिगड़ गया, और वाहन नाले में ही पलट गया।
ये भी पढ़ें- Dindori News: जनसुनवाई में विधायक धुर्वे का हंगामा, कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप; कहा- सीएम से करेंगे शिकायत
ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर सुरक्षित निकाला गया
हादसे के बाद लगभग 25 मजदूर जिनमें महिला पुरुष सभी शामिल थे, उन्हें ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर सुरक्षित निकाला गया । इधर सूचना मिलते ही सिराली थाना प्रभारी आर एस तिवारी और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पिकअप वाहन को नाले से बाहर निकलवाया गया । बता दें कि, सिराली क्षेत्र वन भूमि से घिरा क्षेत्र होने के चलते यहां गरीब आदिवासी मजदूर जान जोखिम में डालकर मजदूरी करने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाते हैं। इस दौरान कई बार वे इसी तरह के हादसों का शिकार हो जाते हैं । आज की घटना में भी यदि आसपास के ग्रामीण समय पर मौके पर नही पहुंचते, तो इस दुर्घटना में कई लोगों की जान जा सकती थी।
ये भी पढ़ें- Bhopal: डीईओ कार्यालय में NSUI का प्रदर्शन, बोले-NCERT मॉड्यूल में भारत विभाजन का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया