भिंड के लहार में शनिवार को राजनीतिक माहौल तब और गरमा गया जब प्रशासनिक अमला पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. गोविंद सिंह के पुत्र डॉ. अमित प्रताप सिंह के पैलेस ‘लाल सिंह पैलेस’ का सीमांकन करने पहुंचा। नगर पालिका प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच यह प्रक्रिया करीब आठ घंटे तक चली।
यह भी पढ़ें- Harda News: पुलिस लाइन में एक और बड़ी वारदात, चोरों ने पुलिसकर्मी के घर अलमारी और लॉकर तोड़कर उड़ाई नकदी
विवादित जमीन पर खड़ा है पैलेस, शिकायत के बाद कार्रवाई
डॉ. अमित प्रताप सिंह के खिलाफ आरोप है कि उनका पैलेस लोगों की जमीन पर बनाया गया है। शिकायतकर्ता रेखा तोमर और अन्य लोगों ने इस मामले में नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रशासन ने सीमांकन की कार्रवाई शुरू की। हालांकि आठ घंटे तक चली इस कवायद के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई स्पष्ट निष्कर्ष सामने नहीं आया। अधिकारियों का कहना है कि सीमांकन की रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
अमित प्रताप सिंह ने कार्रवाई को बताया राजनीतिक
डॉ. अमित प्रताप सिंह ने सीमांकन की इस कार्रवाई को पूरी तरह राजनीतिक प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि यह सीमांकन गलत है। मैंने पहले भी इसकी शिकायत की थी। यह राजनीतिक दबाव में कराया जा रहा है। इस जमीन का सीमांकन पहले भी हो चुका है, अब केवल खानापूर्ति की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Panna News: बुजुर्ग आदिवासी दंपति मंत्री के कदमों में गिरे, जमीन बचाने की लगाई गुहार; दबंगों ने किया क्या था?
शिकायतकर्ता बोलीं- न्याय पर है भरोसा
वहीं, शिकायतकर्ता रेखा तोमर ने कहा कि 35 साल बाद सीमांकन हो रहा है। मुझे न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। जो भी फैसला आएगा, मैं उसे मानूंगी।