Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
In Bhiwadi, taking inspiration from the blue drum murder mystery in Meerut, the husband was killed, the investigation revealed
{"_id":"68a43d0f39406a51680e0d95","slug":"video-in-bhiwadi-taking-inspiration-from-the-blue-drum-murder-mystery-in-meerut-the-husband-was-killed-the-investigation-revealed-2025-08-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवाड़ी में मेरठ में हुए नीले ड्रम मर्डर मिस्ट्री से प्रेरणा लेकर पति को उतारा मौत के घाट, पूछताछ में हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवाड़ी में मेरठ में हुए नीले ड्रम मर्डर मिस्ट्री से प्रेरणा लेकर पति को उतारा मौत के घाट, पूछताछ में हुआ खुलासा
खैरथल-तिजारा पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और शव को नीले ड्रम में छिपाकर फरार हो गए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुनीता ने मेरठ में हुए नीले ड्रम मर्डर मिस्ट्री से प्रेरणा लेकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जितेंद्र ने सुनीता, हंसराज और उनके तीन बच्चों को अपने घर की छत पर किराएदार के रूप में रखा था। हत्या के बाद वह बच्चों को लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने घटनास्थल से नीले रंग का ड्रम, एक धारदार फरसा और शव को ढकने वाली चादर को सबूत के रूप में जब्त किया। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और मृतक के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
खैरथल एसपी मनीष चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ बास के आदर्श विहार कॉलोनी, वार्ड नंबर 14 में 15 अगस्त की रात को सुनीता उर्फ लक्ष्मी देवी और उसके प्रेमी जितेंद्र शर्मा ने मृतक हंसराज की निर्मम हत्या कर दी। हंसराज को शराब पिलाकर नशे में चूर करने के बाद जितेंद्र ने उसकी छाती पर बैठकर और पैरों से हाथ दबाकर, तकिए से मुंह दबाया, जबकि सुनीता ने हंसराज के पैर पकड़ रखे थे। हंसराज की दम घुटने से मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को नीले प्लास्टिक ड्रम में छिपाकर उस पर नमक डाला और चादर से ढककर मौके से फरार हो गए।
पुलिस को मिली सूचना, शुरू हुई तलाश
एसपी ने बताया कि 17 अगस्त को दोपहर करीब 3:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आदर्श विहार कॉलोनी में राजेश शर्मा के घर की छत से बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो एक नीले ड्रम में हंसराज पुत्र खेमकरन (निवासी नवादिया, पोस्ट खांडेपुर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) का शव मिला। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को सीएचसी किशनगढ़ बास की मोर्चरी में रखवाया गया।
तकनीकी सहायता से पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह और थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल और विशेष टीमों ने तकनीकी सहायता और संदिग्धों की कार्यशैली के आधार पर तलाश शुरू की। 19 अगस्त को सूर्या भट्टा भिंडूसी के मुनीम ने सूचना दी कि आरोपी अलावड़ा के कमल भट्टे पर काम करने आए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस और जनता के सहयोग से जितेंद्र शर्मा (निवासी वार्ड नंबर 14, आदर्श कॉलोनी, किशनगढ़ बास) और सुनीता उर्फ लक्ष्मी देवी को रामगढ़ थाना क्षेत्र, अलवर से गिरफ्तार कर लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।