मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस कर्मियों के ही सेक्स रैकेट चलाने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां दो पुलिसकर्मी मिलकर अपने किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे। वहीं, इस काले कारनामे में इनका साथ एक होमगार्ड का जवान भी दे रहा था। इसी बीच पुलिस को मिली सूचना पर की गई छापामार कार्रवाई में मौके से दोनों पुलिसकर्मियों सहित तीन महिलाओं को भी पकड़ा गया है। हालांकि, इस बीच होमगार्ड जवान भागने में कामयाब हो गया। इधर, मामले की जांच जारी है।
हरदा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गोपी कृष्ण कॉलोनी में सेक्स रैकेट चलाते दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी ड्राइवर है, जिसने इस कॉलोनी में एक मकान किराए से ले रखा था और इसी मकान में यह सेक्स रैकेट चला रहा था। वहीं, दूसरा इसका एक आरक्षक साथी था। हालांकि, इनके साथ ही एक होमगार्ड जवान का भी नाम इस मामले में सामने आया है। जो कि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की जयंती पर संविधान प्रस्तावना का पाठ कर BJP ने बाबा साहब को याद किया
इधर, लंबे समय से कॉलोनीवासी इनकी हरकतों से परेशान थे। इस दौरान रविवार को जब तीन महिला और तीन पुरुष इस मकान के अंदर घुसते दिखे तो कॉलोनीवासियों ने बाहर से ताला लगाकर पुलिस को सूचना खबर दी। इसकी सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इधर, मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए पुलिसकर्मी राजेश भूमरकर और कमलेश डोके हैं। इनमें से राजेश जो कि ड्राइवर के पद पर है, वह इसी किराए के मकान में रहकर सेक्स रैकेट चला रहा था।
यह भी पढ़ें: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, सीएम ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश
इधर, मामला संज्ञान में आते ही हरदा एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि एक चरित्रहीनता का मामला सामने आया था। इसमें से एक आरक्षक चालक है और दूसरा आरक्षक है। इनके घर में जाकर पुलिस ने जब तलाशी ली तो वहां चरित्रहीनता का मामला पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और इस मामले की जांच डीएसपी को सौंप गई है। साथ ही मौके से एक होमगार्ड जवान भी भाग गया था। उसका भी इस मामले में नाम आया है, जिसको लेकर होमगार्ड कमांडेंट को सूचना दी जाएगी और वे लोग उस पर अलग से कार्रवाई करेंगे।