ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में गत शनिवार रात तीन बदमाशों ने तम्बाकू न दिए जाने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों को धर दबोचा। साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू और एक्सिस वाहन जब्त किया है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसकी पुलिस प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- भांजे के साथ एटीएम लूटने गई मौसी को भेजा गया जेल, अपराध का कारण भी चौंकाने वाला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 30 अगस्त की रात झण्डा चौक पटेल भोजनालय के सामने एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिली थी। पुलिस को भोजनालय संचालिका रतनी बाई पटेल उम्र 63 वर्ष ग्वारीघाट ने बताया कि दोपहर को वह अपनी होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थी। उसी समय जिलहरी मोड़ से एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 25-26 वर्ष का होटल के सामने रोड पर बैठ गया तथा कुछ देर में वहीं पर लेट गया। उसने तथा उपस्थित लोगों ने सोचा कि मिर्गी आती होगी तो उक्त व्यक्ति के चेहरे पर पानी डाला जो बेहोश हो चुका था। इसके दाहिने पैर से खून निकल रहा था। चेक करने पर युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें- जज से बात करना चाहते थे MLA पाठक, उन्होंने खुद को केस से हटाया, चीफ जस्टिस के पास भेजी याचिका
जांच दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ की। जिस पर पुलिस को पता चला कि अज्ञात व्यक्ति से तंबाकू मांगने पर तम्बाकू देने से मना करने की बात को लेकर बादशाह हलवाई मंदिर निवासी प्रेम बेन, आकाश, तरुण से विवाद हुआ था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी तरुण करियार निवासी रामपुर दुर्गा नगर ओम किराना के सामने थाना गोरखपुर, आकाश चौधरी निवासी बादशाह हलवाई मंदिर केशरवानी होटल के पास ग्वारीघाट व प्रेम बेन उर्फ बब्बू बेन निवासी बादशाह हलवाई मंदिर केशरवानी होटल के पास ग्वारीघाट को अभिरक्षा में लिया। जिन्होंने उक्त वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू व एक्सिस वाहन जब्त किया है।
Next Article
Followed