{"_id":"694a9c77498e2f908802d0ee","slug":"names-of-170000-voters-deleted-after-sir-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3765493-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: एसआईआर के बाद जिले में 1 लाख 70 हजार मतदाताओं के नाम कटे, 70 हजार की मैपिंग बाकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: एसआईआर के बाद जिले में 1 लाख 70 हजार मतदाताओं के नाम कटे, 70 हजार की मैपिंग बाकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Wed, 24 Dec 2025 03:30 PM IST
Link Copied
निर्वाचन आयोग के एसआईआर अभियान के प्रथम चरण के बाद जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव सामने आया है। करीब 1 लाख 70 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं, जबकि लगभग 70 हजार मतदाताओं की मैपिंग अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
एसआईआर से पहले जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 25 हजार 472 थी, जो प्रारूप मतदाता सूची जारी होने के बाद घटकर 16 लाख 76 हजार 909 रह गई है।
जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। एसआईआर से पहले जिले में कुल 19,25,472 मतदाता दर्ज थे, जिनमें 9,74,734 पुरुष और 9,50,646 महिला मतदाता शामिल थीं। एसआईआर के बाद जारी प्रारूप सूची में कुल मतदाताओं की संख्या घटकर 16,76,909 हो गई है, जिनमें 8,58,681 पुरुष और 8,18,165 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 69,262 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, जिनके दस्तावेजों और विवरणों की जांच की जा रही है।
एसआईआर से पहले और बाद में विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या इस प्रकार रही—
पाटन विधानसभा: 2,61,671 से घटकर 2,40,298
बरगी विधानसभा: 2,49,561 से घटकर 2,25,325
जबलपुर पूर्व: 2,55,390 से घटकर 2,06,175
जबलपुर उत्तर: 2,20,298 से घटकर 1,95,740
कैंट विधानसभा: 1,91,646 से घटकर 1,54,196
जबलपुर पश्चिम: 2,40,669 से घटकर 1,97,038
पनागर विधानसभा: 2,75,943 से घटकर 2,45,835
सिहोरा विधानसभा: 2,30,294 से घटकर 2,12,302
एसआईआर के बाद जारी प्रारूप सूची के अनुसार पुरुष मतदाताओं की संख्या में 1,26,053 और महिला मतदाताओं की संख्या में 1,32,591 की कमी दर्ज की गई है। निर्वाचन विभाग के अनुसार जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।