कटनी जिले में बदमाशों ने देर रात चाकूबाजी की एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, जिसमें तीन युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र से मात्र 500 मीटर दूर स्थित चौपाटी की है।
दरअसल, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच गायत्री नगर निवासी उत्कृष्ट दुबे अपने दो दोस्तों विनेश और रोशन सिंह के साथ चाउमिन खाने चौपाटी पहुंचा था। इस दौरान वहां पहले से मौजूद सागर उर्फ तोतला निवासी खिरहनी से तीनों युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते सागर के साथ मौजूद चार अन्य युवकों ने चाकू निकालकर तीनों पर सीने, पेट और पैरों में ताबड़तोड़ वार किए। हमले में तीनों युवक लहूलुहान हो गए।
ये भी पढ़ें:
जानलेवा ठंड और उखड़ी सांसें, पर नहीं मानी हार, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर अंजना ने फहराया तिरंगा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उत्कृष्ट दुबे और विनेश की मौत हो गई, जबकि रोशन की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक सिर्फ आरोपी सागर का नाम बता पाया।
ये भी पढ़ें:
रौद्र रूप में बह रहा केदारेश्वर महादेव झरना, 289 साल पुराने मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग; तस्वीरें
इस वारदात से पूरे शहर में दहशत फैल गई है। चौपाटी पर दहशत का माहौल है और पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिन दोपहर में भी चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। इसके बावजूद चौपाटी जैसी जगह पर फिर से ऐसी घटना होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।