मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना कुठला थाना क्षेत्र के घंघरी-कलां गांव की है, जहां सतना निवासी एक युवक की अपने ससुराल में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सतना जिले के बूढ़ा गांव का रहने वाला था।
परिजनों के अनुसार, सुरेंद्र की शादी हाल ही में 5 मई को बबीता सिंह से हुई थी। मंगलवार को वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए बस से कटनी पहुंचा था। मृतक के भाई नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेंद्र एक सप्ताह के लिए ससुराल गया था। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर वह घंघरी-कलां पहुंचा और परिवार के साथ खाना खाया। लेकिन भोजन के करीब 20 मिनट बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और ससुराल पक्ष ने जानकारी दी कि सुरेंद्र को करंट लग गया है।
बताया गया कि वह बिस्तर पर लेटा हुआ था, तभी टेबल फैन के संपर्क में आने से उसे करंट लगा और वह अचेत हो गया। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें: पटना में वज्रपात से किसान की मौत, दो लोग झुलसे; परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र की मौत संदिग्ध है। उनका कहना है कि युवक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष युवक की लाश अस्पताल में छोड़कर वापस घर लौट गया।
मामले की सूचना मिलते ही सुरेंद्र के माता-पिता और अन्य परिजन कटनी जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और निष्पक्ष जांच की मांग की। फिलहाल कुठला पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। मामले की जांच जारी है।