{"_id":"685bb8b5235fbf64a007982f","slug":"video-video-sitapur-aashhaugdhha-amavasaya-parava-para-tha-lkha-sharathathhalo-na-lgaii-dabka-sabha-sa-ha-hata-raha-thharamaka-aayajana-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Sitapur: आषाढ़ अमावस्या पर्व पर दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुबह से ही होते रहे धार्मिक आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Sitapur: आषाढ़ अमावस्या पर्व पर दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुबह से ही होते रहे धार्मिक आयोजन
आषाढ़ माह की हलहारिणी अमावस्या पर बुधवार के दिन स्नान दान की अमावस्या मनाई गई। तीर्थ अंतर्गत गोमती नदी के राजघाट, देवदेवेश्वर घाट, दशाश्वमेध घाट व चक्रतीर्थ पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। गोमती नदी के घाट सहित चक्रतीर्थ व नगर स्थित मंदिरों में पूजन पाठ के साथ ही सुबह से ही विशेष धार्मिक आयोजन होते रहे। सुबह 12बजे से ही स्नान किया जाने लगा था। मंदिरों में भी पूजन अर्चन किया जा रहा था। इस अवसर पर चक्रतीर्थ व गोमती नदी के सभी प्रमुख घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।
चक्रतीर्थ व गोमती नदी सहित मंदिरों में पूजन पाठ के साथ विशेष धार्मिक आयोजन होते रहे। इस मौके पर भक्तों ने नगर में कई जगह भंडारे के आयोजन तथा भगवान सत्यनारायण की कथा आयोजन , श्री विष्णु सहस्रनाम पाठ , श्रीमद्भागवत मूल पाठ , ललिता सहस्त्रनाम पाठ सहित धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलता रहा। कई श्रद्धालुओं ने अपने परिवारों के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर घाटों पर मौजूद पुरोहितों को दान पुण्य किया गया।
" स्नान का क्रम सुबह से शुरु "
चक्रतीर्थ सहित गोमती नदी के सभी प्रमुख घाटों पर डुबकी लगाने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था। इस पुण्य स्नान पर्व पर चक्रतीर्थ व गोमती नदी पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। जिसमें चक्रतीर्थ व राजघाट पर काफी भीड़ रही। स्थानीय सहित दूरस्थ क्षेत्रों के श्रद्घालुओं ने स्नान के साथ पूजन पाठ और दान कर धर्म लाभ लिया, वही व्यापारी घनश्याम अग्रवाल द्वारा पुड़ी, सब्जी का वितरण किया।
" होते रहे धार्मिक अनुष्ठान "
तीर्थ के मंदिरों , आश्रमों में धार्मिक अनुष्ठानों का भी सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। स्नान के बाद श्रद्घालुओं ने माँ ललिता देवी मंदिर , व्यास गद्दी , हनुमान गढ़ी , सूतगद्दी ,कालीपीठ , देवदेवेश्वर धाम आदि धर्मस्थलों में पूजन अर्चन किया l
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।