धार जिले के एक सरकारी स्कूल में शराबी शिक्षिका का हंगामा करते वीडियो सामने आया है। यह मामला मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना प्राथमिक विद्यालय का है, जहां पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे के खिलाफ गंभीर आरोपों की शिकायत सामने आई है। विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दी गई लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि कोचे मैडम द्वारा आए दिन शराब के नशे में विद्यालय आकर स्टाफ और विद्यार्थियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है, जिससे विद्यालय का वातावरण प्रभावित हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे विश्वास सारंग; मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर करेंगे चर्चा
शिक्षकों का कहना है कि कोचे मैडम का यह व्यवहार न केवल स्कूल के अनुशासन को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास और अनुशासन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। विद्यालय स्टाफ के अनुसार यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है। कई बार मौखिक समझाइश देने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। इस गंभीर मामले को लेकर अब प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत 16 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले चार दिन बदला रहेगा मौसम
गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार धार जिले के आदिवासी अंचलों से सरकारी स्कूल की दुर्दशा की बातें सामने आती रहती हैं। कई स्कूलों के ताले नहीं खुलते और कई शिक्षक नदारद रहते हैं। हालांकि, शराबी शिक्षका का वीडियो वायरल होने के बाद असिस्टेंट कमिश्नर नरोत्तम वरवड़े ने कोचे को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।