मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की लालबाग थाना पुलिस की सतर्कता के चलते करीब आठ माह पहले हुई चोरी का खुलासा करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनसे करीब 75,000 रुपये के चुराए हुए जेवरात भी बरामद किए हैं। ये जेवरात बदमाशों ने एक खंडहर में छुपा दिए थे, और अब इतने लंबे समय के बाद जब वे उन्हें निकालने पहुंचे, तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अब दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे और भी चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
बुरहानपुर जिले के सभी थानों में एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर रोजाना प्रभात गश्त की जाती है। इसी दौरान, रविवार को नगर के थाना लालबाग पुलिस के जवान गश्त पर निकले हुए थे। उस समय पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मुंह पर रूमाल बांधे हुए बैंक कॉलोनी के पीछे स्थित एक बंद पड़े खंडहरनुमा मकान के अंदर घुसे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बैंक कॉलोनी के पीछे बंद पड़े मकान के पास पहुंची। वहां पुलिस टीम ने देखा कि दो व्यक्ति पुलिस से बचने का प्रयास करते हुए मकान के अंदर बनी दीवार के पास छुपे हुए थे। टीम ने तुरंत दोनों ही संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और उन्हें अपने साथ थाने ले आई।
थाने पर पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम राजेश पिता अशोक होसरमल, निवासी पुरुषार्थी स्कूल के पास सिंधी बस्ती और दिनेश पिता मांगीलाल बोमाडे निवासी राजीव नगर बताया। पुलिस टीम ने जब उनसे खंडहर में छुपने के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 7-8 महीने पहले बुरहानपुर जिले में एक चोरी की थी। चुराए हुए सोने-चांदी के जेवरात को उन्होंने पब्लिक स्कूल के पीछे बने खंडहर में छुपा दिया था। अब वे उन्हें निकालने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों द्वारा बताई गई जगह से सभी जेवरात बरामद कर लिए। बताया जा रहा है कि इन जेवरात की कुल कीमत 75,000 रुपये से अधिक है। खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपियों से बरामद किए गए जेवरात लालबाग थाने के चोरी के अपराध क्रमांक 68/2024 में चुराए गए थे, जो शहर के ड्रीमलैंड सिटी के एक घर से चुराए गए थे।
पुलिस गिरफ्त में आए चोरी करने वाले बदमाश