Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jalore News
›
Jalore News: In Sanchore, drug smugglers beat a man to death on suspicion of being an informer
{"_id":"66c21fe1711c6560e304f46c","slug":"sanchore-drug-smugglers-kidnapped-a-person-on-suspicion-of-being-an-informer-and-then-beat-him-to-death-after-the-death-of-the-victim-they-plotted-an-accident-police-took-three-people-into-custody-jalore-news-c-1-1-noi1335-2010073-2024-08-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jalore News: व्यक्ति की पीटकर हत्या, फिर एक्सीडेंट का रूप देने रची की साजिश, एंबुलेंस चालक ने दिखाई होशियारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: व्यक्ति की पीटकर हत्या, फिर एक्सीडेंट का रूप देने रची की साजिश, एंबुलेंस चालक ने दिखाई होशियारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालोर Published by: जालौर ब्यूरो Updated Sun, 18 Aug 2024 10:14 PM IST
सांचौर में नशा तस्करों ने मुखबिरी के शक पर एक व्यक्ति की अपहरण के बाद पीट-पीट हत्या करने का मामला सामने में आया है। मामला सांचौर जिले के चितलवाना थाना इलाके सांगड़वा का है। यहां नशा तस्करों ने मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति का अपहरण कर पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया तो आरोपियों ने दुर्घटना होना बताकर 108 एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो ड्राइवर से आरोपियों ने दुर्घटना होना बताया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ड्राइवर को शक हुआ उसने बॉडी के साथ एक आरोपी को बैठाया और दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी, जिसमें एम्बुलेंस चालक की सजगता से पुलिस तीन लोगों को पकड़ा है। एक अन्य की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चितलवाना इलाके के संगड़वा निवासी जालम सिंह पुत्र अनोप सिंह का शनिवार दोपहर को अपहरण हो गया था। इसके बाद परिजनों ने शाम 6:00 बजे पुलिस थाने में अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद देर जालम सिंह की बॉडी सांचौर सीएससी में मिली। मामले में पुलिस ने बॉडी के साथ एंबुलेंस के साथ लाइक आरोपी श्रवण कुमार को विरासत में लिया। वहीं पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी चरणाराम मांजू और जगमालाराम को हिरासत में लिया गया। मामले में हिरासत में लिए गए उक्त तीनों से पूछताछ शुरू की। पुलिस एक अन्य की तलाश कर रही है।
एंबुलेंस ड्राइवर ने बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया
जानकारी के अनुसार सांचौर के बागोड़ा थाना क्षेत्र के पुनासा गांव निवासी श्रवण राम पुत्र बीरबल राम हाडेतर निवासी सरनारामपुर गांव निवासी जगमालाराम और भागीरथ नशा तस्करी में लिप्त है। उक्त चारों को शक था कि मृतक जालम सिंह उनके खिलाफ पुलिस के लिए मुखबारी का काम करता है। उक्त चारों ने जालम सिंह को उसके गांव हिंडवाड़ा से अपहरण कर लिया और शनिवार रात को आरोपी जालम सिंह का अपहरण कर पूर्व गांव ले गए। वहां उसके साथ बेरा में से मारपीट की। मारपीट में जालम सिंह बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान हालत में देर रात आरोपी मोटरसाइकिल लेकर सांचौर की तरफ रवाना हुए। रास्ते में अधिकतर के पास जालम सिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची और मृतक की बॉडी को रखकर एम्बुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस पहुंची तो दुर्घटना होना बताया, लेकिन ड्राइवर को शक हुआ तो ड्राइवर ने एक आरोपी को साथ बैठने के लिए कहा, जिसमें सरवन राम बॉडी के साथ एंबुलेंस में बैठ गया। एंबुलेंस ड्राइवर ने बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया। रास्ते में सांचोर पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद बॉडी को लेकर सांचौर सीएससी पहुंचा, जहां पहले पुलिस मौजूद थी। पुलिस टीम ने श्रवण को हिरासत में लिया और बॉडी को परीक्षण के लिए हॉस्पिटल लाया, जहां डॉक्टरों ने जालम सिंह को मृत घोषित किया। इसके बाद पुलिस ने सरवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया और घटना में शामिल अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को भी हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार जगमालाराम के घर दबिश के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भी मिला है। फिलहाल पुलिस की उक्त तीनों से पूछताछ जारी है मामले एक अन्य भागीरथ की पुलिस तलाश कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।