{"_id":"6762f8cf0dfba1c164026d31","slug":"cyber-help-desk-started-in-14-police-stations-of-khandwa-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2431507-2024-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: 14 थानों में हुई साइबर हेल्पडेस्क की शुरुआत, SP ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर खुद जानी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: 14 थानों में हुई साइबर हेल्पडेस्क की शुरुआत, SP ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर खुद जानी शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 19 Dec 2024 03:20 PM IST
प्रदेश सहित देश भर में इन दिनों मोबाइल और इंटरनेट के जरिए होने वाले फ्रॉड की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। कभी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर या कभी किसी और तरह से आम लोगों को साइबर अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं। इसको लेकर आम लोगों को सतर्क करने और ऐसे मामलों में उनकी सहायता करने के उद्देश्य से प्रदेश के खंडवा जिले के सभी 14 थानों में बुधवार से साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। इसको लेकर खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने शहर के प्रमुख थाना सिटी कोतवाली में जिले की मुख्य साइबर डेस्क से इसकी शुरुआत की।
यही नहीं, खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने पहले तो इस साइबर हेल्पलाइन के नंबर पर कॉल करके खुद ही चेक किया कि साइबर अपराधों में किस तरह से शिकायत लिखी जा रही हैं, उसके बाद उन्होंने इसे कंप्यूटर पर बैठकर परखा भी। वहीं इस दौरान एसपी ने आम लोगों से अपील भी की है कि वे कंप्यूटर या मोबाइल में आने वाली किसी भी तरह की लिंक, फर्जी कॉल या अन्य तरह के प्रलोभन देने वाले संदेशों को स्वीकार नहीं करें। इसके साथ ही उनके साथ होने वाली इस तरह की कोई भी धोखाधड़ी होने पर उसकी शिकायत तुरन्त साइबर डेस्क पर आकर करें।
खंडवा जिले में इन दिनों मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए लगातार बढ़ रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिले के सभी 14 थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। इस हेल्पडेस्क का मकसद यह है कि अब पीड़ित लोग साइबर धोखाधड़ी या ठगी की शिकायत अपने नजदीकी किसी भी थाने में कर सकतें है। इसके लिए साइबर थाना जाने की जरूरत नहीं होगी। इस हेल्पडेस्क की जिम्मेदारी पुलिस कर्मचारियों को दी गई है।
वहीं इस हेल्पडेस्क की शुरुआत के समय खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा में वर्ष 2024 में 512 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायत आई थीं। इसमें जिन लोगों के पैसे गए थे, उसे हमने बड़ी मात्रा में होल्ड करवाया है। इस दौरान छह लाख रुपए से ज्यादा की रकम वापस भी दिलाई गयी है। आजकल इसमें कुछ नए तारीकों से भी अपराध हो रहे हैं, जिसके लिए पुलिस ने अलग से ही साइबर डेस्क की शुरुआत की है, जिससे अब लोगों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर अपराधों से संबंधित जानकारियां भी शेयर की हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।