Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
theft in Rajgarh, had it been late, breathing of newborn children would have got stuck
{"_id":"6762faa4184acb515e0eed6d","slug":"heart-wrenching-incident-of-theft-in-rajgarh-had-it-been-late-the-breathing-of-newborn-children-would-have-got-stuck-know-what-is-the-matter-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2431545-2024-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में दिल दहला देने वाली चोरी की वारदात, देर हो जाती तो अटक जाती नवजात बच्चों की सांसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में दिल दहला देने वाली चोरी की वारदात, देर हो जाती तो अटक जाती नवजात बच्चों की सांसें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 19 Dec 2024 08:20 AM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में बीती रात एक ऐसी चोरी का मामला सामने आया है, जिसने अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ एसएनसीयू में भर्ती उन माता पिता की भी नींद उड़ा दी जिनके नवजात बच्चे ऑक्सीजन पर हैं। इस चोरी की घटना में ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई होने वाली कॉपर की पाइप लाइन काटकर चुरा ली गई।अस्पताल में मौजूद स्टाफ यदि सतर्क न होता तो ऑक्सीजन पर मौजूद 11 बच्चो के साथ अनहोनी घटित हो जाती।
राजगढ़ जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरएस माथुर ने बताया कि बुधवार अलसुबह 5 से 6 बजे के लगभग एसएनसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई की सूचना के लिए लगाया गया अलार्म बजने लगा, जिसे सुनकर अस्पताल में मौजूद स्टाफ एक्टिव हुआ और तुरंत ही जंबो सिलेंडर के माध्यम से एसएनसीयू में ऑक्सीजन पर मौजूद 11 बच्चो को ऑक्सीजन प्रदान करते हुए सुरक्षित किया गया। हमने जब ये पता किया कि अलार्म क्यों बजा तो हमें पता लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑक्सीजन प्लांट से कॉपर पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाई होने वाली लगभग 8 से 10 फीट की लाइन काटकर चुरा ली गई है। बीती रात एसएनसीयू में 23 से 24 बच्चे एडमिट थे जिनमें से 11 ऑक्सीजन पर थे। हालांकि सभी सुरक्षित हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर का कहना है कि मौका मुआयना करने के लिए हमारी टीम मौके पर पहुंची है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जो जानकारी दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उनकी तरफ से लिखित में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।