मध्य प्रदेश में इन दिनों जहां एक ओर खाद की किल्लत की खबरें लगातार चर्चा में हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ मुनाफाखोर व्यापारी इसका फायदा उठाकर नकली DAP खाद भी किसानों को थमा रहे हैं। प्रदेश के खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल में ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया, जब नकली DAP खाद की कई बोरियों को किसानों ने पकड़ा है। खाद की इन बोरियों में DAP खाद की जगह मिट्टी पत्थर और रेत के दाने निकल रहे हैं। पीड़ित किसान ने जब इस खाद को रात भर पानी में भिगोए रखा तब भी यह खाद पानी में घुला नहीं। इसके बाद किसान ने इसे तवे पर गर्म करके देखा, लेकिन यह पिघला नहीं और जब इसकी बारीकी से जांच की गई तो यह रेत के दाने निकले। इसके बाद भारतीय किसान संघ के नेताओं ने मौके पर नायब तहसीलदार सहित पुलिस को बुलवाकर खाद की गाड़ी का पंचनामा बनवाते हुए उसे जांच के लिए जब्त करवाया।
खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा थाना अंतर्गत देर रात भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों और किसानों ने मिलकर नकली खाद की गाड़ी पकड़ी। नकली डीएपी खाद से भरी एक पिकअप लोडिंग वाहन को किसानों ने खालवा थाने में ड्राइवर के साथ जब्त कराया है। किसानों का आरोप है कि इस गाड़ी में जो DAP की बोरी हैं, वह सब नकली है। इसमें रेत जैसी कुछ चीज है, वहीं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार वीके यादव से किसानों ने खाद के तीन पंचनामा बनाकर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान किसान संघ के नेताओं ने बताया कि हम लोग पिछले तीन-चार दिन से इस मामले की रेकी कर रहे थे। इसके बाद आज नगर में नकली खाद ले जाते पकड़ा है। आदिवासी ब्लॉक खालवा के गांवों में नकली खाद बिक रही है। इस डीएपी खाद की बोरियों में रेत है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार वीके यादव ने भी DAP का सैंपल लेकर जांच की बात कही है।
इस तरह पकड़ाई नकली खाद की खेप
वहीं एक पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने बाजार से खाद की 33 बोरियां 16 सो रुपए के भाव से खरीदी थीं। जब उसे इस्तेमाल करने के लिए रात भर भिगोए रखा, तब यह खाद पानी में घुला नहीं। इसके बाद शंका होने पर उन्होंने इसे चेक करने के लिए तवे पर गर्म करके देखा, लेकिन खाद के यह दाने पिघले नहीं। इसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि यह खाद की जगह रेत के दाने हैं, जिस पर उन्होंने भारतीय किसान संघ के नेताओं से संपर्क किया, और इसके बाद किसान संघ के सदस्य नकली खाद की खेप को पकड़ने की कोशिश में जुट गए, और यह मामला उजागर हो गया।
रेत के दानों से भरी नकली खाद की बोरियों को किसानों ने पकड़ा- फोटो : credit
रेत के दानों से भरी नकली खाद की बोरियों को किसानों ने पकड़ा- फोटो : credit
रेत के दानों से भरी नकली खाद की बोरियों को किसानों ने पकड़ा- फोटो : credit