देशभर में पतंग के साथ-साथ कई लोगों के जीवन की डोर काटने के लिए चर्चित चाइनीज मांझे का एक और शिकार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सामने आया है। मांझे की चपेट में आने से इस बार एक बाइक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि किसान ने समय रहते खतरे को भांप लिया और चलती बाइक पर ही गर्दन में फंसे मांझे को अलग कर दिया। इसके बाद उसे सही समय पर उपचार मिल गया, जिससे उसकी जीवन की डोर खतरनाक चाइनीज मांझे की कटने से बच गई। फिलहाल, किसाान का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अुनसार बुरहानपुर नगर के शिकारपुरा थाना अंतर्गत आने वाले राजपुरा गेट के पास चाइनीज मांझे की चपेट में एक किसान आ गया। बताया जा रहा है कि महल गुलारा का किसान संजय पाटिल खेती का सामान लेने बाइक से बुरहानपुर आया हुआ था। उस दौरान किसान संजय के पिता भी साथ थे, जो बाइक पर पीछे बैठे थे। इसी बीच अचानक सामने से चाइनीज मांझा संजय की गर्दन में लिपट गया और गर्दन पर गंभीर घाव हो गए। हालांकि संजय ने तुरंत अपने एक हाथ से बाइक संभालते हुए दूसरे हाथ से गर्दन में लिपटे हुए मांझे को अलग किया, लेकिन तब तक घाव से खून बहना शुरू हो चुका था।
इसके बाद घायल संजय को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गर्दन पर हुए गहरे जख्मों की मलहम-पट्टी की और खून बहना रोका। इससे संजय की जान बचाई जा सकी। मामले की जानकारी मिलते ही शिकारपुरा थाना पुलिस भी जांच में जुट गई है कि यह प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बाजार में कैसे लाया गया और इसका इस्तेमाल कैसे हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल पतंग उड़ाने का मौसम नहीं है, ऐसे में पहले से आसपास के पेड़ों पर यह चाइनीज मांझा लटका हुआ था, जो तेज हवा के थपेड़ों के चलते वहां से उड़कर संजय की गर्दन में उलझ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई है।
घायल की तस्वीरें